Sainik School Admission: कब जारी होगा सैनिक स्कूल एंट्रेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड? सिटी स्लिप जारी

सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए होने वाली परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दिया गया है. अब स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

AISSEE Admission 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. इसके बाद स्टूडेंट्स अप एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो अगले सप्ताह एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. जिन स्टूडेंट्स ने सिटी स्लिप डाउनलोड नहीं किया है वे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.

NTA 5 अप्रैल, 2025 को देश भर में स्थित विभिन्न केंद्रों पर अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. एग्जाम सिटी स्लिप केवल स्टूडेंट्स के परीक्षा सेंटर की जानकारी के लिए जारी किया जाता है,ताकि वहां जाने की सुविधा पहले से देख लें और व्यवस्था कर सके. AISSEE एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन क्लास 6 और 9 में एडमिशन के लिए किया जाता है.  फिलहाल देश भर में कुल 33 सैनिक स्कूल हैं. रक्षा मंत्रालय (एमओडी) ने 35 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी दे दी है, जो गैर सरकारी संगठनों, निजी स्कूलों और राज्य सरकारों के सहयोग से संचालित होंगे.

कक्षा 6 में प्रवेश के लिए योग्यता

उम्मीदवारों की आयु 31 मार्च, 2023 तक 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सभी सैनिक स्कूलों में लड़कियों के लिए प्रवेश केवल कक्षा 6 में उपलब्ध है.

Advertisement

कक्षा 9 में प्रवेश के लिए योग्यता

उम्मीदवारों की आयु 31 मार्च, 2025 तक 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए, और प्रवेश के समय उन्हें किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 8 उत्तीर्ण होना चाहिए. कक्षा 9 में लड़कियों के लिए प्रवेश रिक्तियों की उपलब्धता के अधीन है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-Jharkhand Bharti: झारखंड कॉन्स्टेबल भर्ती के नियमों में बदलाव, अब नहीं लगानी होगी 10 KM दौड़

Featured Video Of The Day
Aurangzeb Controversy: औरंगज़ेब की कब्र पर महाराष्ट्र में बवाल, हिंदू संगठनों की मांग पर हटेगी कब्र?