AILET 2025 सेकेंड मेरिट लिस्ट आज शाम 6 बजे, सीट सिक्योर करने के लिए 15 जनवरी तक करें फीस का भुगतान

AILET 2025 Merit List: एनएलयू आज, 10 जनवरी को एआईएलईटी 2025 सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी केरगा. जिन अभ्यर्थियों के नाम एआईएलईटी 2025 सेकेंड मेरिट लिस्ट में होंगे, वे लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए पात्र होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AILET 2025 सेकेंड मेरिट लिस्ट आज शाम 6 बजे जारी होगी
नई दिल्ली:

AILET 2025 Second Merit List: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) आज, 10 जनवरी को ऑल इंडिया लॉ एंट्रेस टेस्ट की सेकेंड मेरिट लिस्ट 2025 जारी करेगा. एनएलयू द्वारा एआईएलईटी 2025 सेकेंड मेरिट लिस्ट 2025 आज शाम 6 बजे जारी की जाएगी. जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया है, वे एआईएलईटी 2025 सेकेंड मेरिट लिस्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. एआईएलईटी 2025 मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को लॉगिन क्रेडेंशियल-आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.

एनएलयू दिल्ली शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों के नाम, उनकी रैंक, एडमिट कार्ड नंबर और श्रेणियों के साथ मेरिट लिस्ट जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों के नाम मेरिट लिस्ट में होंगे, उन्हें आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे और फीस का भुगतान करना होगा. एनएलयू 2025 की पहली मेरिट लिस्ट 27 दिसंबर 2025 को जारी की गई थी.

Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें

15 जनवरी तक करें भुगतान

जिन अभ्यर्थियों के नाम एआईएलईटी 2025 सेकेंड मेरिट लिस्ट में होंगे, वे लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए पात्र होंगे. ये अभ्यर्थियों एनएलयू दिल्ली में पांच वर्षीय एलएलबी और एलएलएम प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं. अभ्यर्थियों को अपने सीट सिक्योर करने के लिए 15 जनवरी 2025 तक कंफर्मेशन फीस का भुगतान करना होगा.

UGC NET और CSIR NET में क्या है अंतर, कौन कर सकता है अप्लाई

20 हजार से 30 हजार देने होंगे

जनरल कैटेगरी के पात्र अभ्यर्थियों को एडमिशन कंफर्म करने के लिए 30, 000 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 20,000 रुपये का भुगतान करना होगा. एडमिशन के लिए पात्र अभ्यर्थी को शेष शुल्क का भुगतान 30 अप्रैल, 2025 तक करना होगा.

एआईएलईटी 2025 सेकेंड मेरिट लिस्ट कैसे डाउनलोड करें | How to download AILET 2025 Merit List?

  • एनएलयू दिल्ली मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट एनएलयू की आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाएं.

  • होमपेज पर बीए एलएलबी, एलएलएम या पीएचडी कोर्स का चुनाव करें. 

  • चयनित प्रोग्रामों के मेरिट लिस्ट पर क्लिक करें. 

  • ऐसा करने पर एआईएलईटी 2025 मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी. 

  • एआईएलईटी 2025 रैंक लिस्ट में उम्मीदवार अपना नाम चेक करें. 

  • अंत में एआईएलईटी 2025 मेरिट लिस्ट पीडीएफ को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.