AILET 2023: NLU ने जारी किया लॉ एंट्रेंस टेस्ट का प्रोविजनल आसंर-की, 14 दिसंबर तक दर्ज कराएं आपत्ति

AILET Answer Key 2023: जो उम्मीदवार एआईएलईटी आंसर-की से संतुष्ट नहीं है, वे इसपर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये ऑब्जेक्शन फीस देना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
AILET 2023: NLU ने जारी किया लॉ एंट्रेंस टेस्ट का प्रोविजनल आसंर-की
नई दिल्ली:

AILET Answer Key 2023: नेशनल लॉ यूनिवर्सटी (National Law University) ने एआईएलईटी 2023 यानी ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट का प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दिया है. उम्मीदवार AILET 2023 आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर डाउनलोड कर अपने आंसर से मिलान कर सकते हैं. आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा. एआईएलईटी आंसर -की का उपयोग करके, उम्मीदवार बीए, एलएलबी, एलएलएम और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश की संभावनाओं का आकलन करने के लिए अपने अंकों की गणना कर सकते हैं.

AILET 2023 Provisional Answer Key (बीए एलएलबी ऑनर्स) : इस लिंक से करें चेक 

AILET 2023 Provisional Answer Key (एलएलएम) : इस लिंक से करें चेक 

AILET 2023 Provisional Answer Key (पीएचडी) : इस लिंक से करें चेक 

जो उम्मीदवार एआईएलईटी आंसर-की (AILET 2023 answer key) से संतुष्ट नहीं है, वे इसपर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये ऑब्जेक्शन फीस देना होगा. प्रोविजनल आंसर-की पर उम्मीदवार 14 दिसंबर 2022 की सुबह 11 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके बाद किसी भी आपत्ति पर यूनिवर्सिटी द्वारा विचार नहीं किया जाएगा. 

DU Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में नौकरी पाने का मौका, बहुत कम है समय, फटाफट करें आवेदन

एआईएलईटी फाइनल आंसर-की के दिसंबर के तीसरे हफ्ते यानी अगले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है. वहीं एआईएलईटी का रिजल्ट दिसंबर के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है. 

IGNOU Recruitment 2022: इग्नू में पीआरओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, सैलरी मिलेगी 39100 

बता दें कि एआईएलईटी परीक्षा का आयोजन 11 दिसंबर 2022 को ऑफलाइन मोड में देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. इस प्रवेश परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को पांच वर्षीय बीए एलएलबी, एलएलएम और पीएचडी कार्यक्रमों में दाखिला मिलता है. 

Advertisement

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड एग्जाम पर लेटेस्ट अपडेट, 58 लाख स्टूडेंट को डेटशीट का इंतजार

AILET 2023: आंसर-की ऐसे करें चेक

1.एनएलयू दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट nludelhi.ac.in पर जाएं.

2.AILET 2023 प्रवेश पोर्टल खोलें.

3.प्रोग्राम-वाइज AILET 2023 आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.

4.आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.अब आंसर-की डाउनलोड करें और अपने अंकों की गणना करें.

  

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका