AILET 2023: एआईएलईटी 2023 यानी ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट का आंसर-की जल्द जारी किया जाएगा. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली (NLUD) अपने आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जल्द ही AILET 2023 आंसर-की जारी करेगा. एआईएलईटी 2023 परीक्षा आंसर-की को एक्सेस और डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार एनएलयूडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आंसर-की पीडीएफ डाउनलोड करें. बता दें कि एआईएलईटी 2022 का आयोजन 12 दिसंबर को किया गया था. इस परीक्षा का आयोजन की शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए पांच वर्षीय बीए एलएलबी, एलएलएम और पीएचडी प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए किया गया था. एआईएलईटी परीक्षा का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे किया गया था.
HTET 2022: हरियाणा टीईटी परीक्षा का रिजल्ट haryanatet.in से करें चेक
एआईएलईटी 2023 आंसर-की जारी होने के बाद, उम्मीदवार परीक्षा में अपने संभावित स्कोर की गणना कर सकते हैं. आंसर-की पर किसी तरह की आपत्ति होने पर उम्मीदवार उसे चैलेंज भी दे सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा. प्रत्येक आपत्ति के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क देना होगा.
UPPSC Recruitment 2022: यूपी में सिविल जज के 303 पदों पर आवेदन का मौका, 10 जनवरी तक भरे जाएंगे फॉर्म
AILET 2023 में इंग्लिश लैंग्वेज से 50 प्रश्न पूछे गए थे, वहीं करंट अफेयर्स एंड जीके से 30 प्रश्न और लॉजिकल रीजनिंग से 70 प्रश्न पूछे जाएंगे. उम्मीदवारों की मानें तो इंग्लिश लैंग्वेज से थोड़ी मुश्किल, करंट अफेयर और जनरल नॉलेज से आसान और लॉजिकल रीजनिंग से कठिन प्रश्न पूछे जाएंगे.
AILET 2023 का आयोजन देश भर के लगभग 39 शहरों में किया गया था. यूनिवर्सिटी एआईएलईटी परीक्षा के माध्यम से बीए एलएलबी के 110 सीटें, एलएलएम के 70 और पीएचडी प्रोग्राम के 18 सीटों पर दाखिला होता है.
CBSE बोर्ड की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से, 10वीं, 12वीं की फेक Datesheet Viral
AILET 2023: आंसर-की ऐसे करें चेक
1.एनएलयू दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट nludelhi.ac.in पर जाएं.
2.AILET 2023 प्रवेश पोर्टल खोलें.
3.प्रोग्राम-वाइज AILET 2023 आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.
4.आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी.
5.अब आंसर-की डाउनलोड करें और अपने अंकों की गणना करें.