AIIMS NORCET 2025: एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए जल्द कर लें आवेदन, रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख कल

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) की ओर से नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कल बंद हो जाएगी. जिन्होंने अबतक आवेदन नहीं किया है वे फटाफट कर लें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

AIIMS NORCET 8th Recruitment 2025: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) की ओर से नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET 2024) परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख कल यानी 17 मार्च है. जिन उम्मीदवारों ने अबतक आवेदन नहीं किया है वे अप्लाई कर लें. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट  aiimsexams.nic.in पर जाना होगा. एप्लीकेशन प्रोसेस 24 फरवरी से जारी है. 

नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET 2024) दो चरणों में ली जाएगी. पहले चरण की परीक्षा 12 अप्रैल 2025 को होगी. वहीं दूसरे चरण की परीक्षा 2 मई को होगी. 

कौन कर सकता है आवेदन (NORCET Eligibility) 

आवेदन करने के लिए वे उम्मीदवार पात्र हैं जिनके पास इंडियन नर्सिंग काउंसिल/स्टेट नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग/बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए.इसके अलावा फिर इंडियन नर्सिंग काउंसिल/स्टेट नर्सिंग काउंसिल से बीएससी (पोस्ट-सर्टिफिकेट)/पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए.

स्टेट इंडियन नर्सिंग काउंसिल के साथ नर्स और मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए. वहीं आयु सीमा की बात करें तो कम से कम 18 साल और अधिकतम 30 साल होना चाहिए. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें. 

एप्लीकेशन फीस

NORCET 2024 के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 3,000 रु फीस देना होगा. एससी, एसटी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 2,400 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. दिव्यांग कैटगरी के लिए कोई फीस नहीं है. 

AIIMS NORCET 8 2025 Registration: ऐसे करें अप्लाई

  •  आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए 'लेटेस्ट भर्ती' पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद Click here for New Registration पर क्लिक करने के बाद डिटेल्स भरें.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें.
  • एप्लीकेशन फीस जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें.

ये भी पढ़ें-UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कॉपियों की इवैल्यूएशन 19 मार्च से, कड़ी सुरक्षा में होगा मूल्यांकन

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Podcast: 'मैं अकेला नहीं... भगवान हमेशा मेरे साथ' पॉडकास्ट में पीएम मोदी