AIIMS INI CET 2023: जनवरी सत्र के लिए आवेदन फॉर्म आज से भरे जाएंगे, परीक्षा 13 नवंबर से 

AIIMS INI CET 2023: एम्स आईएनआई सीईटी परीक्षा (AIIMS INI CET 2023) के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है. इसके लिए परीक्षा 13 नवंबर से होगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
AIIMS INI CET 2023: जनवरी सत्र के लिए आवेदन फॉर्म आज से भरे जाएंगे, परीक्षा 13 नवंबर से 
नई दिल्ली:

AIIMS INI CET 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने आईएनआई सीईटी 2023 जनवरी सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (AIIMS INI CET 2023) के लिए आवेदन फॉर्म आज यानी 5 सितंबर 2022 से भरे जाएंगे. जो भी उम्मीदवार आईएनआई सीईटी 2023 (INI CET 2023) के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं और रजिस्ट्रेशन प्रक्रियां को निर्देशानुसार पूरी करें. आईएनआई सीईटी 2023 परीक्षा (INI CET 2023 exam) का आयोजन 13 नवंबर 2022 से किया जाना है. इच्छुक उम्मीदवार 26 सितंबर 2022 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

NIOS 10th, 12th Exams 2022: कक्षा 10वीं, 12वीं की थ्योरी परीक्षा की तारीखें जारी, पूरा शेड्यूल यहां देखें

एम्स ने आईएनआई सीईटी 2022 (AIIMS INI CET 2023) के संबंध में एक आधिकारिक नोटिस भी अपनी वेबसाइट पर जारी किया है. इसके मुताबिक 'सभी आवेदक जिन्होंने पहले आवेदन किया है और जिनका मूल पंजीकरण जनवरी 2019, जुलाई 2019, जनवरी 2020, जुलाई 2020, जनवरी 2021, जुलाई 2021 सत्र, जनवरी 2022 और जुलाई 2022 के लिए स्वीकार किया गया है, उन्हें फिर से पंजीकरण और बेसिक जानकारी को भरने की आवश्यकता नहीं है. उन्हें परीक्षा यूनिक कोड (EUC Code) के बाद ही आवेदन पत्र भरना होगा. इसे भरने का शेड्यूल 12 अक्टूबर से 13 नवंबर तक है.

Advertisement

Teachers Day 2022: UGC आज तीन रिसर्च ग्रांट और दो फेलोशिप स्कीम को करेगा लॉन्च, डिटेल देखें

Advertisement

बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट ( INI-CET) राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसके जरिए उम्मीदवारों को एम्स, जिपमर, निम्हंस, पीजीआईएमईआर और दूसरे संस्थानों के पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सों में एडमिशन प्राप्त होता है. 
एम्स आईएनआई सीईटी 2022 प्रवेश परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को एमडी/ एमएस/एमआर्क (6 वर्षीय)/डीएम (6 वर्षीय) /एमडीएस कोर्सों के जुलाई 2022 सत्र में प्रवेश मिलेगा. 

Advertisement

AIIMS INI CET 2023: आवेदन करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें-

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं

2.होमपेज पर 'एम्स आईएनआई सीईटी आवेदन' लिंक पर क्लिक करें

3.अब आवश्यक क्रेडेंशियल के साथ रजिस्टर करें और लॉगिन करें

4.ऐसा करने के साथ ही INI CET 2023 आवेदन पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा

5.अब फॉर्म भरें और स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड कर दें.

6.अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें

7.अंत में जमा हुए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.

CBSE कंपार्टमेंट रिजल्ट पर नई अपडेट देखें, इस तारीख को जारी होगा रिजल्ट 

Advertisement

एशिया कप : पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया, जानिए कैसे फिसला भारत के हाथ से मैच


 

Featured Video Of The Day
Meerut: महापुराण कथा में भीड़ के बेकाबू होने से मची भगदड़, कई महिलाएं दबीं, जानिए हुआ क्या