UPSC के बाद अब MPPSC परीक्षा भी स्थगित, जानें कारण और प्री परीक्षा की नई तारीख

MPPSC PCS Exam 2024 Postponed: यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 को लोकसभा चुनाव के कारण स्थगित करने के बाद अब एमपीपीएससी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 को भी स्थगित कर दिया गया है. एमपी पीएससी के साथ आयोग ने राज्य वन सेवा परीक्षा 2024 की तिथि को भी दो महीने के लिए बढ़ा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लोकसभा चुनाव के चलते UPSC के बाद अब MPPSC परीक्षा भी स्थगित
नई दिल्ली:

MPPSC Exam 2024 Big Update: मध्य प्रदेश सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है. एमपीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2024 स्थगित कर दी गई है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने एमपीपीएससी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 ( MPPSC State Service Preliminary Examination 2024) जो 28 अप्रैल को होनी थी, उसे अब स्थगित कर दिया है. आयोग ने लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) के चलते परीक्षा की तिथि को बढ़ा दिया है. अभी एक दिन पहले संघ लोक सेवा आयोग ने भी लोकसभा चुनाव के कारण यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2024 को स्थगित करने की घोषणा की है. यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन 26 मई को होना था.  

Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट डेट पर लेटेस्ट अपडेट, 20 या 21 मार्च को हो सकता है जारी

26 जून को होगी परीक्षा

एमपीपीएससी पीसीएस 2024 न्यू शेड्यूल के मुताबिक एमपीपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा अब 26 जून 2024 को आयोजित की जाएगी. वहीं इस परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड 12 जून 2024 को जारी किए जाएंगे. एमपीपीएससी एस्पिरेंट्स आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एमपीपीएससी परीक्षा 2024 का आयोजन 110 पदों के लिए किया जाएगा.

Advertisement

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा खत्म, इस दिन आएगा रिजल्ट, नहीं मिलेगा इस साल से डिविजन, पर्सेंटज की जानकारी

Advertisement

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 भी स्थगित

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के साथ ही राज्य वन सेवा परीक्षा 2024 (MPPSC State Forest Service Examination 2024) को भी स्थगित कर दिया है. अब यह परीक्षा 28 अप्रैल की जगह 23 जून को होगी और एडमिट कार्ड 12 जून तक जारी किए जाएंगे. 

Advertisement

एमपी में 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव

देश में लोकसभा चुनाव का आयोजन 19 अप्रैल से 1 जून 2024 तक किया जाएगा. चुनाव सात चरणों में होंगे. मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर 19 अप्रैल से 13 मई के बीच चुनाव होने हैं, जबकि मतगणना 4 जून को होगी.

Advertisement

CBSE 10th Result 2024: इस तारीख को घोषित होने जा रहा है सीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट ! लेटेस्ट अपडेट यहां

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray के 3 सांसद और 5 विधायक Eknath Shinde के संपर्क में?