NEET Scam 2021: जेईई मेन्स परीक्षा रैकेट का पर्दाफाश करने के हफ्तों बाद, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अब NEET परीक्षाओं में एक रैकेट का पर्दाफाश कर दिया है. जिसमें NEET मेडिकल प्रवेश परीक्षा से जुड़े एक घोटाले का पता चला है. CBI ने महाराष्ट्र में स्थित एक कोचिंग सेंटर आरके एजुकेशन करियर गाइडेंस, उसके निदेशक परिमल कोटपल्लीवार और कई छात्रों पर आरोप लगाए गए हैं. जिसने छात्रों को प्रत्येक उम्मीदवार को 50 लाख रुपये की राशि के लिए NEET परीक्षा पास करने में मदद करने का वादा किया था. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. क्या फिर से होगी परीक्षा?
सबसे पहले आपको बता दें, NEET UG 2021 परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर 20201 को किया गया था. हालांकि इस परीक्षा की तारीख अन्य परीक्षा की तारीख से टकरा रही थी. जिसके बाद छात्रों ने परीक्षा स्थगित करने के लिए याचिका दायर की थी. जिसे खारिज कर दिया गया. कोर्ट ने कहा, नीट परीक्षा में 16 लाख से अधिक छात्र हिस्सा लेने वाले हैं. कुछ छात्रों की याचिका पर इसे टाला नहीं जा सकता. आपको बता दें, पहले नीट की परीक्षा का आयोजन अप्रैल महीने में किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था.
छात्र चाहते हैं दोबारा होनी चाहिए परीक्षा
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर राज्य के छात्रों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) को भी रद्द करने के लिए कहा है.
तमिलनाडु विधानसभा (Tamil Nadu Assembly) में सोमवार को एक विधेयक पारित कर दिया गया है. इसके कानून बनने के बाद राज्य में नीट परीक्षा (Neet Exam) आयोजित नहीं की जाएगी और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए मेडिकल कॉलेजों में कक्षा 12 में प्राप्तांक के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा.
वहीं उम्मीदवार NEETधोखाधड़ी के मामलों के कारण परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के खिलाफ फिर से परीक्षा और जांच की मांग कर रहे हैं.हालांकि अभी NTA की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. नीट 2021 प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थियों का कहना है कि 2016 में नीट की स्थापना की गई थी. इसके बाद पहली बार परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है. इन बदलावों को समझने और पेपर पैटर्न के अनुकूल होने के लिए एनटीए को अधिक समय देना चाहिए था.
13 भाषाओं में आयोजित की गई थी परीक्षा
NEET UG परीक्षा पहली बार 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी. पंजाबी और मलयाली को परीक्षा के माध्यम के रूप में जोड़ा गया है. वहीं पश्चिम एशिया में भारतीय छात्रों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का कुवैत में एक नया परीक्षा केंद्र खोला गया है. नीट की परीक्षा अब हिंदी, पंजाबी, असमी, बंगाली, ओड़िया, गुजराती, मराठी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, तमिल, उर्दू और अंग्रेजी में परीक्षा आयोजित की गई थी.
कोरोना को ध्यान में रखते हुए बढ़ाए गए थे एग्जाम सेंटर
कोरोना महामारी के इस दौर में सोशल डिस्टेंसिंग के नॉर्म्स का पालन करने के लिए NEET परीक्षा को आयोजित करने वाले शहरों की संख्या 155 से बढ़ाकर 198 कर दी गई थी. इसके साथ ही 2020 में यह परीक्षा 3862 केंद्र में हुई थी.
यहां पढ़ें
- NEET मेडिकल परीक्षा में बड़ा घोटाला का सामने आया, CBI ने किया खुलासा
-12 सितंबर को ही होगी NEET परीक्षा, SC का स्थगित करने से इंकार