AEEE 2021 phase 2 result: जारी हुए रिजल्ट, यहां करें चेक

अमृता विश्व विद्यापीठम ने आज AEEE 2021 का परिणाम घोषित किया. परिणाम केवल अमृता ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल पर ऑनलाइन घोषित किया जाता है, जो aoap.amrita.edu पर उपलब्ध है. उम्मीदवार अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर परिणाम की जांच कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

अमृता विश्व विद्यापीठम ने आज AEEE 2021 का परिणाम घोषित किया. परिणाम केवल अमृता ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल पर ऑनलाइन घोषित किया जाता है, जो aoap.amrita.edu पर उपलब्ध है. उम्मीदवार अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर परिणाम की जांच कर सकते हैं.

आधिकारिक नोटिस में लिखा था. “चरण 2 का स्कोर 20 जून को शाम 5 बजे प्रकाशित किया जाएगा. शिकायत जमा करने की अंतिम तिथि 23 जून है. AEEE चरण 2 के लिए आवेदन करने वाले सभी आवेदकों के लिए, चरण 3 के लिए इच्छा जमा 21 जून को सुबह 9 बजे सक्रिय हो जाएगी, "

AEEE 2021: जानें- कैसे देखें रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ataoap.amrita.edu. पर जाएं.

स्टेप 1-  रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 2-  मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 3- अब सबमिट करें.

स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा. इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

AEEE 2021 के सभी चरण समाप्त होने के बाद सभी उम्मीदवारों के लिए प्रवेश और परामर्श प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.  AEEE 2021 का अंतिम और अंतिम चरण, चरण 3, 11 जुलाई से 14 जुलाई, 2021 तक आयोजित किया जाएगा. इसे ऑनलाइन रिमोट प्रॉक्टेड टेस्ट के रूप में भी आयोजित किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad के रास्ते Akhilesh Yadav, बढ़ेगा BJP का क्लेश ! | Party Politics