DU Cut Off 2021:डीयू में 9 कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 100 प्रतिशत कटऑफ, लिस्ट देखें

दिल्ली यूनिवर्सिटी की अंडरग्रैजुएट कोर्सेज की कटऑफ की घोषणा कर दी गई है. ओवर एडमिशन के डर से पिछले साल के मुकाबले कॉलेजों ने अपनी पहली कटऑफ को 100 प्रतिशत रखा है. दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज और जीसस एंड मेरी कॉलेजों...

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU Cut Offs) से संबद्ध कॉलेजों ने अंडर ग्रेजुएट (Under Graduate Course) मेरिट बेस्ड प्रवेश के लिए अपनी पहली कटऑफ लिस्ट जारी करनी शुरू कर दी है. इस लिस्ट में दो कॉलेजों की कटऑफ लिस्ट 100 (100 percent Cut Offs) प्रतिशत है. ओवर एडमिशन के डर से पिछले साल के मुकाबले कॉलेजों ने अपनी पहली कटऑफ को 100 प्रतिशत रखी है. दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज और जीसस एंड मेरी कॉलेजों ने एडमिशन के लिए 100 प्रतिशत की कटऑफ रखी है. बीए (हॉनर्स) साइक्लॉजी कोर्स में 100 प्रतिशत की कटऑफ है. देखा जाए तो, पिछले साल के मुकाबले इस बार कटऑफ़ में 1.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.कॉलेजों में लिमिटेड सीट होने के कारण इस बार कटऑफ की लिस्ट को 100 प्रतिशत तक किया गया है. इन कॉलेजों ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें एडमिशन के लिए 100 प्रतिशत कटऑफ रखा.


शुक्रवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रैजुएट कोर्स के लिए पहली कटऑफ लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में 9 कोर्स को शामिल किया गया. इन सभी कोर्स की कटऑफ लिस्ट 100 प्रतिशत है. इस लिस्ट में कई कॉलेजों ने कई कोर्स के लिए कटऑफ की घोषणा की. श्री राम कॉलेज फॉर कॉमर्स ने इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) और बी. कॉम (ऑनर्स), हिन्दू कॉलेज और रामजस कॉलेज ने पॉलिटिकल साइं, (ऑनर्स), हिन्दू कॉलेज और खालसा कॉलेज ने बी. कॉम, हंसराज और दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज ने कंप्यूटर साइंस (ऑनर्स) और जीसस और मेरी कॉलेज ने साइकलॉजी ऑनर्स के विषयों के लिए 100 प्रतिशत कटऑफ निकाली है.

हंसराज कॉलेज की कटऑफ 100 प्रतिशत

हंसराज कॉलेज ने इस साल की पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी की. कंप्यूटर साइंस (ऑनर्स) के लिए कॉलेज ने 100 प्रतिशत कटऑफ रखी. वहीं, इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) और बीकॉम (ऑनर्स) के लिए कटऑफ 99.75 फीसदी रहा.

Advertisement

जीसस एंड मेरी कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस कटऑफ को 0.75 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है. वहीं इतिहास में कटऑफ की लिस्ट को 97.25 प्रतिशत बरकरार रखा गया है. हिन्दी विभाग में कटऑफ में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. पहले एडमिशन के लिए 65 प्रतिशत तय किया था, जिसे बढ़ाकर 70 प्रतिशत कर दिया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: New Delhi Seat पर दिलचस्प होती सियासी लड़ाई, Kejriwal को टक्कर देंगे Parvesh Verma?