ADVERTISEMENT

एफडीआई नियमों में ढील के बाद मुहूर्त कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा

हिंदू संवत वर्ष 2072 की शुरुआत के मौके पर विशेष मुहूर्त कारोबार सत्र में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 201 अंक से अधिक की तेजी के साथ 25,944.93 अंक पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी ने 7,800 अंक का मनोवैज्ञानिक स्तर दोबारा हासिल किया।
NDTV Profit हिंदीReported by Bhasha
NDTV Profit हिंदी08:22 PM IST, 11 Nov 2015NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश के शेयर बाजारों में दिवाली के अवसर पर नए संवत वर्ष 2072 की शुरआत तेजी के साथ हुई और एक घंटे के मुहूर्त कारोबार में सूचकांक 124 अंक चढ़ गया। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 123.69 अंक यानी 0.48 प्रतिशत बढ़कर 25,866.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 25,944.93 अंक और नीचे में 25,853.42 अंक तक गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 41.65 अंक यानी 0.54 प्रतिशत बढ़कर 7,825 अंक पर बंद हुआ।

देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रवाह बढ़ने की उम्मीद में लिवाली का जोर रहा। सरकार ने कल ही रक्षा, विमानन, रीयल एस्टेट और प्रसारण क्षेत्र सहित करीब 15 क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नियमों को और उदार बना दिया। इससे देश में आने वाले दिनों में एफडीआई प्रवाह तेजी से बढ़ने की उम्मीद में कारोबारियों की लिवाली का जोर रहा। मंगलवार को समाप्त संवत वर्ष 2071 में सेंसेक्स में 1,043.97 अंक यानी 3.89 प्रतिशत और एनएसई के निफ्टी में 212.55 अंक यानी 2.65 अंक की गिरावट दर्ज की गई।

संवत वर्ष 2072 शुरू होने के अवसर पर 1745 से 1845 बजे तक के एक घंटे के मुहूर्त कारोबार में शुरुआत तेजी के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 200 अंक चढ़ गया था। जबकि एनएसई का निफ्टी भी 7,800 अंक से उपर निकल गया। अंतिम कुछ क्षणों में मुनाफा वसूली से सेंसेक्स की बढ़त 123.69 अंक रह गई और यह 25,866.95 अंक तथा निफ्टी 41.65 अंक बढ़कर 7,825 अंक पर बंद हुआ।

बढ़त पाने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एल एण्ड टी, टाटा स्टील, भेल, कोल इंडिया, ल्युपिन, हिंडाल्को, वेदांता लिमिटेड, टाटा मोटर्स, स्टेट बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल रहे। शेयर बाजार बुधवार को 'दिवाली बालीप्रतिपदा' के मौके पर बंद रहेगा। शुक्रवार 13 नवंबर को बाजार में नियमित कारोबार होगा।

NDTV Profit हिंदी
लेखकReported by Bhasha
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT