बजट से पहले शेयर बाजार में निवेशकों डर का माहौल, आखिर क्यों समझें यहां

पिछले कुछ सालों की स्थिति को देखते हुए यह साफ लग रहा है कि बाजार में ज्यादा हलचल बजट तक नहीं दिखेगी.

बजट से पहले शेयर बाजार में निवेशकों डर का माहौल, आखिर क्यों समझें यहां

शेयर बाजार में चमक खोने का डर

शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए आने वाले कुछ हफ्ते सांसत भरे हो सकते हैं. कारण साफ है कि केंद्रीय बजट 2023 पेश होना है. बाजार में हालात बहुत अच्छे नहीं चल रहे हैं. विदेशी निवेशक बाजार से पैसा निकालने में लगे हैं. पिछले साल सभी एशियाई बाजारों में भारत ने काफी अच्छा परफॉर्म किया. वहीं अब चीन के बाजारों में एक बार निवेशकों की रुचि बढ़ी है. पिछले कुछ सालों की स्थिति को देखते हुए यह साफ लग रहा है कि बाजार में ज्यादा हलचल बजट तक नहीं दिखेगी. वैसे भी 2003 से अब तक के डेटा पर नजर डालें तो यह स्पष्ट हो जाता है कि बाजार हर साल बजट के पहले करीब एक फीसद तक गिर गया था.

ब्लूमबर्ग के इंटेलिजेंस एनालिस्ट नितिन चांदुका का कहना है कि चीन के शेयर इस समय अपनी कीमत से नीचे कारोबार कर रहे हैं और ऐसे में ग्लोबल निवेशकों के लिए यह अच्छा मौका है और इसके साथ ही उनका पैसा रोटेट करने का विकल्प भी उन्हें मिल रहा है. भारत में पीई ट्रेड चीन के इक्विटी की तुलना में 20 गुणा है. इससे साफ है कि विदेशी निवेशकों का रुख कहां होगा.

उधर सेंसेक्स पर नजर डालें तो यह दिखता है कि यह मंगलवार को 5 प्रतिशत तक अपने उच्चतम स्तर से गिर चुका है. इसके पीछे विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वरा 9 जनवरी तक 595 मिलियन डालर की निकासी की है. देश के स्टॉक्स में तेजी रही क्योंकि महामारी के दौरान काफी निजी निवेशकों ने बाजार पर भरोसा दिखाया था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुंबई स्थित पाइपर सेरिका एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिलेड के फंड मैनेजर अभय अग्रवाल का कहना है कि विदेशी निवेशकों द्वारा बिकवाली तेजी से बढ़ती जा रही है और ज्यादा चिंता की बात यह है कि वे सभी सेक्टरों से निकासी कर रहे हैं यहां तक की बैंकिंग सेक्टर से भी. ऐसा भी माना जा रहा है महामारी के दौरान भारत में वैश्विक स्तर से फंड आया था जबकि इस बार ऐसा नहीं लग रहा है.