इस एक्टर के प्यार में इतनी दीवानी हो गई थीं जीनत अमान, कर ली थी गुपचुप शादी, फिर पति ने पीट-पीटकर एक्ट्रेस का किया बुरा हाल

Zeenat Aman: जीनत अमान ने अपनी जिंदगी में कई लोगों को डेट किया लेकिन एक एक्टर ऐसा भी रहा था, जिसने एक्ट्रेस का न केवल दिल तोड़ा बल्कि उनके साथ काफी बुरा बर्ताव भी किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Zeenat Aman: जीनत अमान ने इस एक्टर संग की थी गुपचुप शादी
नई दिल्ली:

Zeenat Aman: जीनत अमान हिंदी सिनेमा की उन एक्ट्रेस में से एक रही है, जो अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा जिंदादिली के लिए जानी जाती हैं. वह फिल्मों के साथ-साथ हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रह चुकी हैं. जीनत अमान ने अपनी जिंदगी में कई लोगों को डेट किया लेकिन एक एक्टर ऐसा भी रहा था, जिसने एक्ट्रेस का न केवल दिल तोड़ा बल्कि उनके साथ काफी बुरा बर्ताव भी किया. इस एक्टर के प्यार में जीनत अमान इतनी दीवानी हो गई थीं, उसकी मारपीट तक को झेला था. 

हम बात कर रहे हैं संजय खान की है. जीनत अमान और संजय खान 70 के दशक में एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. उस वक्त उनके इन दोनों के रिश्ते की खबरें हर जगह सुनने को मिलती थीं. जीनत अमान और संजय खान की पहली मुलाकात 1970 में फिल्म अब्दुल्ला के सेट पर हुई थी, जहां दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए. हालांकि, संजय खान पहले से ही जरीन खान से शादीशुदा थे. लेकिन उन्होंने किसी की परवाह किए बिना जीनत अमान से प्यार का रिश्ता शुरू कर दिया. ऐसी अफवाहें थीं कि जीनत अमान और संजय खान का प्यार इतना बढ़ गया था कि उन्होंने 1978 में जैसलमेर में सीक्रेट शादी कर ली थी. 

हालांकि संजय खान ने हमेशा जीनत अमान संग शादी की बात से इनकार किया, लेकिन जीनत अमान ने सालों बाद एक इंटरव्यू में इसकी पुष्टि की थी. पीपिंगमून की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक बार संजय खान एक होटल में पार्टी में शामिल होने गए थे और जब जीनत को इस बारे में पता चला, तो वह उन्हें खोजने वहां चली गईं. इसके बाद संजय खान ने उन्हें एक कमरे में खींच लिया और उनके साथ मारपीट की. जीनत अमान ने संजय खान पर अफेयर्स रखने का आरोप लगाया था.

बताया जाता है कि एक्ट्रेस के चेहरे पर कई चोट आई थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इस घटना के बाद, जीनत अमान को एहसास हुआ कि वह गलत आदमी के प्यार में पड़ गई हैं, लेकिन उन्होंने कभी संजय खान के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन उनसे उसी वक्त रिश्ता खत्म कर दिया.

Featured Video Of The Day
Election Commission On Bihar SIR Controversy: 'PPT बनाकर गलत आंकड़े देना संविधान के विरुद्ध'