आखिरकार सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर को देख आपको एक्टर की सुपरहिट फिल्म शेरशाह की याद आ जाएगी. योद्धा देशभक्ति से प्रेरित फिल्म नजर आ रही है. योद्धा के ट्रेलर का शुरुआत एक हवाई जहाज हाईजैक से होती है. इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने एक्शन अंदाज में नजर आते हैं. 2 मिनट 48 सेकंड के ट्रेलर में योद्धा की कहानी की दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है. साथ ही फिल्म के सभी कलाकारों को दर्शकों से रूबरू करवाया गया है. योद्धा के ट्रेलर में कई जगह सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्शन करते नजर आ रहे हैं.
एक्टर के एक्शन को देख आप भी कह सकते कि एक्शन हीरो के तौर सिद्धार्थ मल्होत्रा शानदार दिख रहे हैं. योद्धा का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस ट्रेलर को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा राशि खन्ना और दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में हैं. आपको बता दें कि फिल्म को सागर आम्बरे और पुष्कर ओझा डायरेक्ट कर रहे हैं. योद्धा की रिलीज डेट को कई बार बदला जा चुका है.
गौरतलब है कि योद्धा की पहली रिलीज डेट 7 जुलाई 2023 थी. इसके बाद फिल्म की रिलीज डेट को बदलकर 15 सितंबर 2023 कर दिया गया था. लेकिन योद्धा की इस रिलीज डेट को भी बदल दिया गया. इसके बाद बीते दिनों करण जौहर ने बताया कि यह फिल्म आठ दिसंबर 2023 को फिल्म मैरी क्रिसमस के साथ रिलीज होगी. लेकिन अब इस अब इस डेट को भी बदल दिया गया है. अब सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह फिल्म 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.