Yodha Box Office Collection Day 1: आर्टिकल 370 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई योद्धा, फर्स्ट डे सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ने कमाए इतने करोड़

Yodha Box Office Collection Day 1: लंबे इंतजार के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. एक्टर करीब दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा की आखिरी फिल्म बॉक्स ऑफिस थैंक गॉड रिलीज हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Yodha Box Office Collection Day 1: फर्स्ट डे सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ने कमाए इतने करोड़,
नई दिल्ली:

Yodha Box Office Collection Day 1: लंबे इंतजार के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. एक्टर करीब दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा की आखिरी फिल्म बॉक्स ऑफिस थैंक गॉड रिलीज हुई थी. उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. ऐसे में सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्म योद्धा से काफी उम्मीदें हैं. लेकिन इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार का सामना करना पड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो योद्धा का करीब 55 करोड़ रुपये है, लेकिन फिल्म ने अपनी खराब शुरुआत की है. 

ताजा आंकड़ों की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4 से 6 करोड़ रुपये तक की कमाई की. हालांकि यह अभी शुरुआती आंकड़े हैं. रात तक इन आंकड़ों में बदलाव भी देखने को मिल सकता है. अभी तक के आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा ने बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 की तुलना में बेहद खराब शुरुआत की है. आर्टिकल 370 का बजट 20 करोड़ रुपये के आसपास था. इस फिल्म ने अपने पहले दिन 6.12 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

Advertisement

आपको बता दें कि फिल्म योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रोनित रॉय, सनी हिंदुजा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. बीते दिनों फिल्म योद्धा का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. सिद्धार्थ मल्होत्रा को योद्धा फिल्म से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि वह काफी वक्त से एक हिट की तलाश में हैं. पिछले 6 सालों में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाएंगे. हालांकि उनकी फिल्म शेरशाह की दर्शकों ने खूब तारीफ की थी, लेकिन यह फिल्म सीधा ओटीटी पर रिलीज हुई थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UPSC Topper Harshita Goyal: Chartered Accountant बनने के बाद UPSC सेकंड टॉपर बनी हर्षिता गोयल