विज्ञापन

कुणाल कामरा को 'हम होंगे कंगाल' जैसे गानों के लिए कहां से मिल रही फंडिंग, जांच करे पुलिस : राहुल कनाल

अपनी विवादित टिप्पणियों को लेकर मुसीबत में घिरे स्टैंडअप कमीडियन कुणाल कामरा को लेकर शिवसेना नेता राहुल कनाल का नया बयान सामने आया है.

कुणाल कामरा को 'हम होंगे कंगाल' जैसे गानों के लिए कहां से मिल रही फंडिंग, जांच करे पुलिस : राहुल कनाल
कुणाल कामरा को 'हम होंगे कंगाल' जैसे गानों के लिए कहां से मिल रही फंडिंग
नई दिल्ली:

अपनी विवादित टिप्पणियों को लेकर मुसीबत में घिरे स्टैंडअप कमीडियन कुणाल कामरा को लेकर शिवसेना नेता राहुल कनाल का नया बयान सामने आया है. उन्होंने मुंबई के खार थाने में कामरा के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई और उनके यूट्यूब चैनल को बंद करने की मांग भी की. राहुल कनाल ने शिकायत दर्ज कराने के साथ ही कामरा के खिलाफ जांच की मांग भी की. शिवसेना नेता ने कहा, "कुणाल कामरा को चैनल चलाने के लिए फंडिंग कहां से मिलती है, वो पैसा कहां से पाते हैं और उन्हें कौन-कौन पैसे भेज रहा है, इसकी जांच हो."

उन्होंने कहा, "हमने पुलिस से यही मांग रखी है कि प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और देश के दिग्गजों पर तंज कसते हुए आप गाना बनाते हैं और गाते हैं कि 'हम होंगे कंगाल एक दिन.' आप जब ऐसे गाने बजाते हैं तो आपके अकाउंट में 400 डॉलर भेजे जाते हैं और कहा जाता है कि इससे आपको मदद मिलेगी. मेरी मुंबई पुलिस और यूट्यूब से सिर्फ इतनी मांग है कि जो लोग पैसे भेज रहे हैं, वे कौन हैं, इसकी जांच की जाए और कानूनी तौर से बंद हो क्योंकि ये चीजें देश के खिलाफ हैं."

शिवसेना शिंदे गुट के नेता राहुल कनाल ने कुणाल कामरा के यूट्यूब को बंद करने की मांग की और यूट्यूब को भी एक प्रकार से धमकी देते हुए कहा कि अगर इस पर कार्रवाई नहीं होती है तो वे "न भूलें कि यूट्यूब का ऑफिस मुंबई के बीकेसी इलाके में ही है". राहुल कनाल ने कहा, "शिवसेना अपना काम करने में सक्षम है और यूट्यूब का ऑफिस भी यहीं पर है."

उल्लेखनीय है कि कुणाल कामरा के दफ्तर में 24 मार्च को तोड़फोड़ के मामले में 11 शिव सैनिकों को गिरफ्तार किया गया था. खार पुलिस ने इन आरोपियों को कुछ समय पहले बांद्रा कोर्ट में पेश किया. मामले में शिवसेना युवा सेना के महासचिव राहुल कनाल को भी पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया था, हालांकि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. 

पुलिस ने राहुल कनाल को अगले दिन खार थाने बुलाया था, जहां से वह थोड़ी देर बाद बाहर निकल गए, लेकिन उन्हें फिर से 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया. खार पुलिस ने इस मामले में कुल 19 लोगों को नामजद किया और 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. कामरा पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बिना नाम लिए विवादित टिप्पणी करने का आरोप है. कामरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए पैरोडी सॉन्ग अपलोड किया था, जिसमें शिवसेना प्रमुख के लिए 'गद्दार' शब्द का इस्तेमाल किया गया था.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com