जब एस्ट्रोलॉजर ने की थी पंचायत की रिंकी की भविष्यवाणी, कहा था- तुम्हें एक्टिंग या मॉडलिंग में जाना चाहिए

क्या आपको पता है कि इंजीनियरिंग कर चुकी रिंकी उर्फ सान्विका को बहुत पहले ही बता दिया गया था कि उन्हें मनोरंजन जगत में जाना चाहिए?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पंचायत की रिंकी को एस्ट्रोलॉजर ने कहा था अभिनय या मॉडलिंग में जाने को
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पंचायत वेब सीरीज को देश और विदेश दोनों जगह दर्शकों ने खूब पसंद किया है और इसके चार सीजन आ चुके हैं.
  • पंचायत की प्रमुख किरदार रिंकी उर्फ सान्विका ने कॉलेज में एस्ट्रोलॉजर से मॉडलिंग या एक्टिंग में जाने की सलाह पाई थी.
  • सान्विका के माता-पिता ने उनके अभिनय करियर में हमेशा समर्थन दिया और उनके पिता उन्हें लेकर गर्व महसूस करते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की अगर बात करें तो कुछ ही ऐसी वेब सीरीज हैं जिन्हें देश में क्या, विदेश में भी बहुत पसंद किया गया, और उनमें से एक है पंचायत, जिसके अब तक चार सीजन आ चुके हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि देश के गांव हों या शहर, इस सीरीज के सभी फैन हैं, और इसके छोटे-बड़े सभी कलाकार आज दुनिया भर में मशहूर हो चुके हैं. इस सीरीज की रिंकी तो आप सबको अच्छी तरह याद होगी, जिन्हें सचिव जी मन ही मन चाहते हैं. गांव के प्रधान की यह बेटी अपने माता-पिता की लाडली भी है. पर क्या आपको पता है कि इंजीनियरिंग कर चुकी रिंकी उर्फ सान्विका को बहुत पहले ही बता दिया गया था कि उन्हें मनोरंजन जगत में जाना चाहिए?

सान्विका ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, “जब मैं कॉलेज में थी तो मेरी एक दोस्त के अंकल से मुलाकात हुई थी, और वो एस्ट्रोलॉजर थे. तब उन्होंने मेरी कुंडली देखकर कहा कि मुझे मॉडलिंग या एक्टिंग में जाना चाहिए.” सान्विका एक्टिंग में तो आ गईं और उन्होंने अपने हिस्से का संघर्ष भी किया. लेकिन वो आज जितनी खुश हैं, उससे ज्यादा खुश हैं उनके माता-पिता. सान्विका ने बातचीत में बताया, “मेरे माता-पिता हमेशा बहुत सपोर्टिव थे. उन्होंने मुझे अभिनय में आने से कभी नहीं रोका. मेरे पापा का रोज मुझे फोन आता है और वो मुझसे कहते हैं ‘बेटे, तुम्हारी वजह से लोग हमें पहचानते हैं, हमें जानते हैं.' मेरे पिता मुझ पर गर्व करते हैं.”

पंचायत में कचौरी और खीर का जिक्र हुआ तो हमने भी पूछ लिया कि क्या सान्विका को खीर बनानी आती है? तो उन्होंने कहा, “हां, मैं खीर बना सकती हूं. दाल, रोटी, सब्जी सब बना सकती हूं. बस हां, रोटी कभी मोटी या पतली हो जाती है. पर सच कहूं तो मुझे रसोई में जाना पसंद नहीं है, पर हां, मेरे पापा को मेरे हाथ का खाना बहुत पसंद है.” पंचायत का चौथा सीजन हाल ही में आया है और सान्विका की मानें तो पांचवें की तैयारी चल रही है. लोगों को भी इंतजार रहेगा इसके पांचवें सीजन और फुलेरा गांव के किरदारों का.
 

Featured Video Of The Day
Dhanteras: क्यों लगातार महंगा हो रहा सोना-चांदी?Gold Silver Price | Shubhankar Mishra| Sarafa Market