ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पंचायत वेब सीरीज को देश और विदेश दोनों जगह दर्शकों ने खूब पसंद किया है और इसके चार सीजन आ चुके हैं. पंचायत की प्रमुख किरदार रिंकी उर्फ सान्विका ने कॉलेज में एस्ट्रोलॉजर से मॉडलिंग या एक्टिंग में जाने की सलाह पाई थी. सान्विका के माता-पिता ने उनके अभिनय करियर में हमेशा समर्थन दिया और उनके पिता उन्हें लेकर गर्व महसूस करते हैं.