जब तेल के टैंक में पीछकर सलमान खान ने पार किया था बॉर्डर, अब 6 साल बाद वीडियो आया सामने

सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर हैं. वह पर्दे पर एक से बढ़कर एक रोल कर चुके हैं. सलमान खान अपनी अलग एक्टिंग और स्वैग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं. सलमान खान ने तेल के टैंकर में घुसकर बॉर्डर क्रॉस किया था ?

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जब तेल के टैंक में पीछकर सलमान खान ने पार किया था बॉर्डर
नई दिल्ली:

सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर हैं. वह पर्दे पर एक से बढ़कर एक रोल कर चुके हैं. सलमान खान अपनी अलग एक्टिंग और स्वैग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं. सलमान खान ने तेल के टैंकर में घुसकर बॉर्डर क्रॉस किया था ? जी हां हम बात कर रहे हैं भाईजान की एक सुपरहिट फिल्म की है. सलमान खान की इस फिल्म का नाम है टाइगर जिंदा है. अभिनेता की यह फिल्म साल 2017 में आई थी. जिसमें सलमान खान का शानदार एक्शन देखने को मिला था.

यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म टाइगर जिंदा है ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. अब इस फिल्म की तीसरा पार्ट इस साल रिलीज होने के लिए तैयार है. टाइगर 3 की रिलीज से पहले यश राज फिल्म्स ने अपने आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर फिल्म टाइगर जिंदा है की जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें टाइगर अपने साथियों के साथ मिलकर ईराक बॉर्डर क्रॉस करता हुआ दिखाई दे रहा है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी