जब अपनी इस फिल्म के लिए डायरेक्टर ने जिंदगी भर के लिए मुंडवा लिया सिर, 2 करोड़ की फिल्म ने कमाए 9 करोड़

राकेश रोशन बॉलीवुड के बेहतरीन फिल्ममेकर्स में से एक हैं. उन्होंने कई शानदार फिल्में बनाई हैं. उन्होंने एक फिल्म के हिट होने के लिए मन्नत मांगी थी और पूरी होने पर गंजे हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब अपनी इस फिल्म के लिए डायरेक्टर ने जिंदगी भर के लिए मुंडवा लिया सिर
नई दिल्ली:

80 के दशक में राकेश रोशन ने कई फिल्में बनाई थीं. जिनमें से कुछ हिट साबित हुई थीं तो कुछ फ्लॉप हो गई थीं. वो 1987 में एक फिल्म लेकर आए थे. इस फिल्म को लेकर वो इतने डरे हुए थे कि उन्होंने मन्नत मांगी थी की अगर फिल्म अच्छा कलेक्शन करती है वो अपना सिर मुंडवा लेंगे. इस फिल्म को 38 साल हो गए हैं और फिल्ममेकर आज भी गंजे हैं. जिस फिल्म की बात हम कर रहे हैं वो है खुदगर्ज की. खुदगर्ज को राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया, वही फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे और लिखा भी राकेश रोशन ने ही था. वो अपनी इस फिल्म को लेकर बहुत परेशान थे. अपनी इस मन्नत को लेकर राकेश रोशन कई बार बात कर चुके हैं.


ब्लॉकबस्टर रही थी खुदगर्ज
खुदगर्ज फिल्म की बात करें तो ये 31 जुलाई 1987 को रिलीज हुई थी. फिल्म को 38 साल पूरे हो चुके हैं. इस फिल्म में गोविंदा, जितेंद्र, नीलम कोठारी, शत्रुघ्न सिन्हा और अमृता सिंह अहम किरदार निभाते नजर आए थे. ये फिल्म 2.40 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 9.50 करोड़ का कलेक्शन किया था.

राकेश रोशन ने मांगी थी मन्नत
राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो इतने सालों से गंजे क्यों हैं और बाल क्यों नहीं रखते हैं. राकेश रोशन ने बताया था कि फिल्म खुदगर्ज के समय में उन्होंने मन्नत मांगी थी कि अगर फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी तो वो अपना सिर मुंडवा लेंगे. जब फिल्म हिट हो गई तो उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया और अभी तक गंजे हैं. उन्होंने कहा था कि ये मेरे लिए एक आखिरी मौका था.अगर खुदगर्ज नहीं चली होती तो मैं यहां नहीं बैठा होता.

राकेश रोशन ने ये भी बताया था कि उन्होंने मन्नत तो मांग ली थी मगर पूरी होने के बाद इसे करने के लिए तैयार नहीं थे. उन्होंने कहा था-  मैं रात को सो नहीं पा रहा था. फिर मैंने एक दिन नाई को घर पर बुलाया और बाल कटवा दिए. तब से मैं ऐसा ही हूं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya Comment: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान पर भड़कीं Alka Lamba
Topics mentioned in this article