जब राज कपूर ने देव आनंद के भाई का बार-बार किया अपमान, गोल्डी की 'गाइड' के थे फैन, फिर भी पहचानने से किया था इनकार

राज कपूर ने नशे में आधी रात देव आनंद को फोन कर गाइड देखने की जिद की थी और फिल्म देखकर भावुक हो गए थे. लेकिन अगले दिन उन्होंने देव आनंद के भाई के साथ कुछ ऐसा किया वो शॉक्ड रह गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राज कपूर ने किया था देव आनंद के भाई का अपमान
नई दिल्ली:

भारतीय सिनेमा में राज कपूर का नाम किसी जादू से कम नहीं माना जाता है. उनकी एक तारीफ किसी भी फिल्ममेकर के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट जैसी होती थी. ऐसे में अगर राज कपूर किसी फिल्म को देखकर भावुक हो जाएं, रो पड़ें और तारीफों के पुल बांध दें, तो ये किसी सपने से कम नहीं लगता. लेकिन ‘गाइड' के डायरेक्टर विजय आनंद उर्फ गोल्डी के साथ जो हुआ, वो जितना दिलचस्प है उतना ही चौंकाने वाला भी. ये कहानी सिर्फ एक फिल्म की नहीं, बल्कि उस दौर के बड़े नामों के बीच छुपे ईगो की भी है. विजय आनंद मशहूर एक्टर देव आनंद के भाई थे.

आधी रात आया शोमैन का फोन

ये किस्सा उस वक्त का है जब ‘गाइड' रिलीज हो चुकी थी और धीरे-धीरे क्लासिक बन रही थी. एक रात करीब 2 बजे देव आनंद के घर फोन बजा. कॉल करने वाले थे राज कपूर. नशे में धुत राज कपूर ने जिद पकड़ ली कि उन्हें अभी के अभी ‘गाइड' देखनी है. देव आनंद ने समझाने की कोशिश की कि सुबह प्रिंट भेज देंगे, लेकिन राज कपूर किसी भी हाल में मानने को तैयार नहीं थे. आखिरकार देव आनंद को मजबूरी में रातों-रात फिल्म का प्रिंट आरके स्टूडियो भिजवाना पड़ा.

यह भी पढ़ें: 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया इतिहास, 40वें दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई

सुबह-सुबह छलके आंसू

सुबह करीब 6 बजे फिर फोन आया. इस बार आवाज में नशा नहीं, बल्कि भावनाएं थीं. फिल्म खत्म करने के बाद राज कपूर बेहद इमोशनल हो गए थे. उन्होंने देव आनंद से कहा कि तुम बहुत लकी हो जो तुम्हारा भाई इतना कमाल का फिल्ममेकर है. वो फोन पर रो रहे थे. देव आनंद को लगा कि इससे बड़ी कामयाबी और क्या हो सकती है.

गाइड फुल मूवी

सामने मिलते ही बदला मिजाज

कुछ दिन बाद एक सोशल गेदरिंग में देव आनंद ने विजय आनंद को राज कपूर से मिलने भेजा. लेकिन यहां कहानी ने अजीब मोड़ ले लिया. राज कपूर ने विजय को पहचाना तक नहीं. उन्होंने पूछा कि क्या करते हो और कहां पढ़ते हो. जब विजय ने बताया कि उन्होंने ही ‘गाइड' बनाई है, तो राज कपूर ने कहा कि अच्छा, देखेंगे. ये सुनकर विजय अंदर से टूट गए.

दोहराया गया वही सीन

कुछ समय बाद देव आनंद की बहन बोनी आनंद एक पूजा में गईं, जहां राज कपूर ने विजय आनंद की फिर से जमकर तारीफ की. हिम्मत जुटाकर विजय उसी रात राज कपूर के घर पहुंचे. लेकिन वहां भी वही सवाल दोहराए गए. जैसे राज कपूर उन्हें जानते ही नहीं हों. ये पल विजय आनंद के लिए बेहद अपमानजनक था.

Advertisement

गाइड ने खुद लिखी अपनी पहचान

इन सबके बावजूद ‘गाइड' ने इतिहास रच दिया. फिल्म ने चार बड़े फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते और सालों बाद कान फिल्म फेस्टिवल तक पहुंची. आज ‘गाइड' इंडियन सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है और विजय आनंद का नाम हमेशा के लिए अमर हो चुका है.

Featured Video Of The Day
Explainer: पुरानी पेट्रोल‑डीजल की कारें बन सकती हैं EV, जानें कैसे होगा और कितना आएगा खर्च
Topics mentioned in this article