जब पीएम नरेंद्र मोदी ने धर्मेंद्र के लिए नाश्ते में रखवाया था परांठा, धरम पाजी का पुराना वीडियो वायरल

धरम पाजी का ये वीडियो द मोदी स्टोरी एक्स पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में धर्मेंद्र खुद नाश्ते से जुड़ा किस्सा सुनाते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब पीएम मोदी ने धर्मेंद्र को करावाया था स्पेशल नाश्ता
Social Media
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र के निधन के बाद एक तरफ सोशल मीडिया पर उन्हें डेडिकेटेड तस्वीरें देखने को मिल रही हैं तो वहीं पुराने वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिनमें वो अपने पुराने किस्से सुनाते या अच्छे मोमेंट्स इंजॉय करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर द मोदी स्टोरी नाम के पेज ने भी धर्मेंद्र का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में धरम पाजी पीएम मोदी के साथ शेयर किए एक पल को याद करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में धर्मेंद्र, पीएम मोदी के साथ नाश्ते का अपना एक्सपीरियंस शेयर करते दिख रहे हैं कि कैसे नाश्ते के वक्त पीएम ने उनकी चॉइस का खयाल रखा था.

धर्मेंद्र ने कहा, मुझे याद है एक बार आपने मुझे नाश्ते पर बुलाया था. उस नाश्ते में ढोकला...और कई लजीज गुजराती डिशेज थीं और बीच में एक परांठा पड़ा था. आपने कहा...धरम पूछा नहीं कि ये परांठा क्यों रखा है? मैंने कहा- जी समझ तो नहीं आ रहा लेकिन अच्छा लग रहा...मुंह में पानी आ रहा है. आपने कहा कि जब मैं पंजाब में था तब आप लोग सुबह भी परांठे खाते थे, दिन में भी और शाम को भी परांठा खाते थे...तो मुझे भी आदत हो गई. मैं दूर से भी आपको देखता था तो एक अलग ही एनर्जी महसूस होती थी. जब मैं पढ़ता हूं कि हमारा देश दूसरे नंबर पर है...तीसरे नंबर पर है...बहुत जल्द आप इसे नंबर वन बनाएं. देशभक्ति का माद्दा आपके अंदर आपकी मां ने भरा है कि इस मां से ज्यादा उस मां को प्यार कर.

Featured Video Of The Day
Dharmendra Passes Away: धर्मेंद्र के अंतिम दर्शन का नहीं मिला मौका, Fans ने क्या बोला? | Hema Malini