जब आर्थिक तंगी से गुजर रही थीं किरण राव, ऐसे करती थीं जरूरतों को पूरा

किरण राव बॉलीवुड से शानदार फिल्ममेकर में से एक हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. सफल फिल्म निर्माता बनने से पहले किरण राव ने आमिर खान की मशहूर फिल्म लगान सहित कई प्रोजेक्ट्स में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब आर्थिक तंगी से गुजर रही थीं किरण राव
नई दिल्ली:

किरण राव बॉलीवुड से शानदार फिल्ममेकर में से एक हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. सफल फिल्म निर्माता बनने से पहले किरण राव ने आमिर खान की मशहूर फिल्म लगान सहित कई प्रोजेक्ट्स में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब मुंबई में रहने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे. अपनी आर्थिक हालत को ठीक करने के लिए ऐड फिल्में करने लगी थीं, जिसने किरण राव को मुश्किल समय में मदद की. इस बात का खुलासा आमिर खान की एक्स वाइफ ने खुद किया है. 

लापता लेडीज की डायरेक्टर ने हाल ही में पॉडकास्ट साइरस सेज़ से बात की. किरण राव ने कहा, 'मैं नौकरी करती, जब तक पैसे मिलते, तब तक काम करती और फिर दूसरी नौकरी की तलाश करती, इस चिंता में कि क्या मेरी सेविंग आगे चलेगी और क्या मैं किराया दे पाऊंगी. फीचर फिल्मों से पैसे नहीं मिलते थे. यह ऐड ही था जिसने मुझे मुंबई में रहने के लिए पैसे दिए. लगान के साथ, पहली बार ऐड की शुरुआत हुई.' किरण राव ने यह भी खुलासा किया कि ऐड के काम के जरिए ही वह कंप्यूटर और कार जैसी बहुत महंगी चीजें खरीद पाईं.

उसी पॉडकास्ट में करण राव ने लगान में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने के अपने चुनौतीपूर्ण अनुभव को याद किया. उन्होंने कहा, 'मुझे कॉफी मिलती थी, अगर कुछ भी गलत होता तो मुझ पर चिल्लाया जाता था. रीमा कागती एक सख्त सेकेंडरी असिस्टेंट डायरेक्टर थीं. वह लगातार मेरे पीछे पड़ी रहती थीं. उन्होंने ही सारा काम किया. हम सिर्फ चार असिस्टेंट डायरेक्टर थे जो एक बड़े सेट पर इधर-उधर भाग रहे थे. फ़िल्म को लाइव साउंड के साथ शूट किया गया था, ऐसा करने वाली यह पहली बड़ी फ़िल्म थी. यह सब बाहर हुआ था.' इसके के अलावा करण राव ने और भी ढेर सारी बातें की. 
 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Election Results: आखिर हर चुनाव में Rahul Gandhi क्यों हो जाते हैं फिसड्डी? आंकड़ों से समझिए