ये बच्ची हो गई है बड़ी, कर चुकी है फिल्मों से लेकर वेब सीरीज में काम, कभी पापा की जगह लिया था IIFA अवार्ड

90s के दौर का एक ऐसा वीडियो जब जॉनी लीवर को बेस्ट कॉमेडी एक्टर का अवार्ड मिला था, तो जॉनी की जगह एक छोटी सी बेटी अवार्ड लेने पहुंच गई, यह बच्ची कोई और नहीं बल्कि उनकी बेटी जेमी लीवर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छोटी सी जेमी लीवर को देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
नई दिल्ली:

ये कहावत तो आपने सुनी होगी कि डॉक्टर का बच्चा डॉक्टर, इंजीनियर का बच्चा इंजीनियर बनता हैं. इसी तरह से कॉमेडियन के बच्चे भी कॉमेडियन बनते हैं, इस कहावत को पूरा किया हैं जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर ने, जो अपने पापा की तरह ही बेहतरीन कॉमेडी करती हैं. सोशल मीडिया पर उनके मिमिक्री वाले वीडियो खूब वायरल होते हैं, लेकिन आज हम जेमी लीवर का कॉमेडी वीडियो नहीं बल्कि 90s के दौर का एक ऐसा वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं, जब पापा को बेस्ट कॉमेडी एक्टर का अवार्ड मिला तो जॉनी लीवर नहीं बल्कि जेमी लीवर अवार्ड लेने पहुंच गईं.


जब जॉनी लीवर का अवार्ड लेने मंच पर पहुंची जेमी
इंस्टाग्राम पर star_memorise नाम से बने पेज पर 90s के दौर के आईफा अवार्ड का एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में रानी मुखर्जी मंच पर मौजूद हैं और उनके साथ एक और महिला हैं, जो बेस्ट कॉमेडी एक्टर फॉर दीवाना मस्ताना मूवी के लिए जॉनी लीवर को मंच पर बुलाती हैं, लेकिन जॉनी लीवर की जगह उनकी बेटी ये अवार्ड लेने आ जाती हैं. इस वीडियो में जेमी लीवर बहुत ही क्यूट लग रही हैं, उन्होंने लाइट ब्राउन कलर का लहंगा पहना हैं. जैसे ही वो मंच पर पहुंचती हैं, रानी मुखर्जी उन्हें दुलार करती हैं, फिर वो  अपने पापा का अवार्ड लेकर मंच से वापस उतर जाती हैं.

पापा के नक्शे कदम पर चल रहीं जेमी लीवर
90s के दौर से लेकर आज तक जॉनी लीवर की कॉमेडी का तोड़ नहीं मिला हैं, ठीक उसी तरह से उनकी बेटी जेमी लीवर भी एक एक्ट्रेस और हास्य कलाकार हैं, जो हिंदी फिल्मों और टेलीविजन में काम करती हैं. वह कपिल शर्मा के शो में भी नजर आ चुकी हैं, इसके अलावा हाउसफुल 4, भूत पुलिस, क्रैक, किस-किसको प्यार करूं, पॉपकॉर्न जैसी कई फिल्मों में वह नजर आ चुकी हैं. हालांकि, जेमी लीवर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और फराह खान से लेकर करीना कपूर और राखी सावंत जैसी एक्ट्रेसेस की एक्टिंग बखूबी करती हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta: महिलाओं के लिए 2500 रूपये पर सियासत तेज, Atishi के सवाल पर सीएम रेखा का जवाब