जब गोविंदा के लिए लड़की की दीवानगी हो गई हद से बाहर, मंत्री की बेटी ने छिपाई पहचान, एक्टर के घर में किया काम

90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा, जिन्हें आज भी 'हीरो नंबर-1' के नाम से जाना जाता है, न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि अपनी निजी जिंदगी के दिलचस्प किस्सों के लिए भी चर्चा में रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मंत्री की बेटी ने छिपाई पहचान, उनके घर में बनी नौकरानी
नई दिल्ली:

90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा, जिन्हें आज भी 'हीरो नंबर-1' के नाम से जाना जाता है, न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि अपनी निजी जिंदगी के दिलचस्प किस्सों के लिए भी चर्चा में रहते हैं. ऐसा ही एक हैरान करने वाला किस्सा उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने शेयर किया, जिसमें एक फैन ने उनकी जिंदगी में अनोखा ट्विस्ट ला दिया. यह फैन कोई और नहीं, बल्कि एक मंत्री की बेटी थी, जिसने अपनी असली पहचान छिपाकर गोविंदा के घर में नौकरानी के रूप में काम किया.  

ये भी पढ़ें: आखिर अरिजीत सिंह एक शो के लिए कितने करोड़ लेते हैं फीस ? इस म्यूजिक डायरेक्टर ने किया खुलासा

सुनीता ने सुनाया किस्सा  
मैशबेल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने इस घटना का जिक्र किया. उन्होंने बताया, "एक लड़की हमारे घर आई और बोली कि वह बहुत गरीब है और उसे काम की जरूरत है. मेरी सास को वह अच्छे घर की लगी, तो उन्होंने पूछा कि तुम्हें काम की क्या जरूरत है? लेकिन वह जिद करती रही. आखिरकार, हमने उसे घर के काम के लिए रख लिया. वह लंबे समय तक हमारे घर में रही. लेकिन मुझे शक हुआ क्योंकि वह तब तक नहीं सोती थी, जब तक गोविंदा (चिची) घर नहीं आ जाते. मैंने सास को कहा कि इस लड़की का कुछ तो गड़बड़ है. जब हमने उसकी सच्चाई पता की, तो मालूम पड़ा कि वह किसी मंत्री की बेटी है. उसे लेने के लिए कई गाड़ियां तक आई थीं. यह सब देखकर हम सब हैरान रह गए."  

Advertisement

गोविंदा के फैंस की दीवानगी  
यह कोई पहला मौका नहीं है जब गोविंदा के फैंस ने उनकी दीवानगी में कुछ अनोखा किया हो. उनकी फैन फॉलोइंग के कई मजेदार और अजीबोगरीब किस्से मशहूर हैं. सुनीता ने इस इंटरव्यू में अपने और गोविंदा के आलीशान घर की भी झलक दिखाई. उनके घर में इटैलियन फर्नीचर और कई शानदार चीजें हैं, जो इसे बेहद खास बनाती हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar SIR Politics: 'Voter List में तो अभी तक मेरा नाम भी नहीं...'- SIR को लेकर बोले Tejashwi Yadav