जब स्टेज पर गाना गाते गाते रुक गए दिलजीत दोसांझ, फ्री में कॉन्सर्ट देख रहे लोगों को लेकर कही ये बात

दिलजीत दोसांझ ने उस वक्त मजा बांध दिया जब वो शो के दौरान रुककर बिना टिकट शो देख रहे लोगों पर कमेंट करने लगे. इस वीडियो को जमकर देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब स्टेज पर गाना गाते वक्त रुक गए दिलजीत दोसांझ
नई दिल्ली:

पंजाब के मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों दिल लुमिनाटी टूर पर हैं. वो अहमदाबाद में भी शो के दौरान परफॉर्म करने गए थे. यहां सिंगर के साथ एक अजीब वाकया हो गया जिस पर उन्होंने तुरंत रिएक्ट भी किया और बाद में सोशल मीडिया पर इस रिएक्शन का वीडियो भी आ गया. आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ अहमदाबाद में कॉन्सर्ट के दौरान गाना गा रहे थे और हजारों की संख्या में फैंस मौजूद इस कॉन्सर्ट को देखने पहुंचे थे. इसी वक्त कुछ ऐसा घटा जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है.

गाना रोककर होटल की बालकनी में बैठे लोगों से कही ये बात
 इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिलजीत दोसांझ गांधीनगर में हो रहे म्यूज़िक कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर गाना गा रहे हैं और फैंस जमकर एन्जॉय कर रहे हैं. इसी दौरान आस पास देखते हुए दिलजीत दोसांझ एकाएक म्यूजिक रोकने का इशारा करते हैं और गाना रोक देते हैं. इसके बाद वो बगल के होटल की बालकनी की तरफ देखते हुए  कहते हैं कि ये जो होटल की बालकनी में बैठे हैं, आपका तो बड़ा अच्छा व्यू है यार. ये तो होटल वाले गेम कर गए. विदाउट टिकट. इसके बाद वो फिर से गाना शुरू कर देते हैं. इस दौरान कैमरा भी होटल की बालकनी में बैठे लोगों की तरफ घूमता है. आपको बता दें कि ये होटल गिफ्ट सिटी का है और यहां आए गेस्ट बिना पैसे दिए ही  दिलजीत दोसांझ का शो देख रहे थे जिसपर सिंगर ने इस तरह रिएक्ट किया.

दिलजीत के वीडियो पर लोग कर रहे हैं तरह तरह के कमेंट्स
इस वीडियो के शेयर होते ही लोग तरह तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है - अगली बार से दिलजीत होटल को भी बुक कर लेंगे. एक यूजर ने लिखा है - बिजनेस है भाई. एक यूजर ने लिखा है - होटल वालों ने भी ज्यादा प्राइज लिया होगा. एक यूजर ने लिखा है - पाजी उस दिन होटल का रेंट 1 लाख 24 हजार रुपए, उन्होंने टिकट से ज्यादा पैसा दिया है. एक यूजर ने लिखा है -भाई ये गुजरात है, यहां सब स्मार्ट हैं.

Featured Video Of The Day
Salman Khan News: Pakistan ने सलमान खान को आतंकी घोषित किया! | Bharat Ki Baat Batata Hoon