अगस्त के महीने में हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं मगर उनमें से एक ऐसी निकलती है जो पूरे साल की फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देती है. हर साल अगस्त के महीने में एक ब्लॉकबस्टर फिल्म आती है. ये अभी से नहीं चल रहा. 60 के दशक से ऐसा होता आ रहा है. इन फिल्मों ने ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिनको तोड़ पाना आसान नहीं था. 5 अगस्त की तारीख भी बॉलीवुड के इतिहास में लिखी जा चुकी है. उस जमाने में भी इन फिल्मों का फुटफॉल बहुत तगड़ा था. जिनके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है. 5 अगस्त को इतिहास रचने वाली इन फिल्मों में दिलीप कुमार की मुगल-ए-आजम, सलमान खान की हम आपके हैं कौन और सनी देओल की बेताब शामिल है.
ये भी पढ़ें: मधुमक्खी से नहीं बल्कि ऐसे हुई थी संजय कपूर की मौत, जानें क्या थी वजह
मुगल-ए-आजम
दिलीप कुमार की मुगल-ए-आजम 5 अगस्त 1960 को रिलीज हुई थी. 60 के दशक की ये बेहतरीन फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म की दीवानगी आज भी लोगों में देखी जाती है. जब भी किसी कल्ट फिल्म की बात होती है तो मुगल-ए-आजम का नाम जरूर आता है. ये एक सुपर ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. मुगल-ए-आजम 1.5 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी और इसने वर्ल्डवाइड 11 करोड़ का कलेक्शन किया था.
बेताब
बेताब 5 अगस्त 1983 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सनी देओल और अमृता सिंह लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म की कहानी एक गरीब लड़के और अमीर लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है. ये बॉक्स ऑफिस पर एक बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. बेताब ने 13 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
हम आपके हैं कौन
सलमान खान की ये हिट देने वालों की लिस्ट में शामिल हैं. उनकी फिल्म हम आपके हैं कौन 5 अगस्त 1994 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सलमान के साथ माधुरी दीक्षित लीड रोल में नजर आईं थीं. हम आपके हैं कौन के लोग आज भी दीवाने हैं. इस फिल्म ने इतिहास रच दिया था. हम आपके हैं कौन ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था. ये 100 करोड़ कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म थी.