पिंक शॉर्ट्स पहन नोरा फतेही ने फैमली संग किया ऐसा अतरंगी डांस, देख फैन्स के आए मजेदार रिएक्शन...

नोरा ने एक ताजा डांस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया है जिसे लोग जमकर देख रहे हैं और पसंद कर रहे हैं, जल्द ही ये वीडियो वायरल हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नोरा फतेही का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की हसीन अदाकारा नोरा फतेही को सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जाता है या ऐसा भी कह सकते हैं कि वे सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. उनके मॉडर्न फैशन सेंस और डांसिंग स्टाइल को खूब पसंद किया जाता है. नोरा ने एक ताजा डांस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया है जिसे लोग जमकर देख रहे हैं और पसंद कर रहे हैं, जल्द ही ये वीडियो वायरल हो गया है.

जबरदस्त डांस कर छा गईं नोरा

नोरा फतेही ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से ये शानदार और जबरदस्त डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नोरा steves dance challenge पूरा करती दिख रही हैं. नोरा ने पिंक कलर का शॉर्ट्स और सेम कलर में फुल स्लीव क्रॉप टॉप पहना हुआ है. इस कैजुअल लुक में नोरा बिल्कुल बिंदास होकर डांस कर रही हैं, उनके डांस मूव्स बड़े ही शानदार हैं. इस वीडियो में नोरा के साथ दुबई बेस्ड एक फैमिली के सदस्य भी नजर आ रहे हैं. नोरा के इस वीडियो को कुछ ही समय में लाखों लोगों ने पसंद किया है. 

फैन ने पूछा- 'शादी कब कर रही'

नोरा के इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं और ढेरों कमेंट्स उन्हें मिले हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस नर्सिंग फाखरी ने भी इस वीडियो पर कमेंट किया है, उन्होंने कमेंट बॉक्स में एक इमोजी पोस्ट कर अपना रिएक्शन दिया है. वहीं एक यूजर ने नोरा की तारीफ करते हुए लिखा, 'लव दिस'. जबकि एक फैन ने नोरा से उनके शादी के बारे में सवाल करते हुए पूछा 'नोरा फतेही शादी कब कर रही हैं'. बता दें कि नोरा इस समय अपने करियर में बुलंदी पर हैं. कुछ समय पहले आई उनकी फिल्म 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया' में उनका किरदार बड़ा ही पसंद किया गया था. वहीं नोरा पर फिल्माए गए गाने बेहद पॉपुलर हुए हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: 3% वाले को डिप्टी CM, तो 17% वाले को क्यों नहीं? Owaisi का महागठबंधन पर वार!