ओटीटी पर इन 10 हॉरर फिल्मों और वेब सीरीज को देखने के बाद अंधेरे में जाने खाएंगे खौफ, एक में तो जुड़वा भाई होते हैं भूत

आप सुपरनैचुरल सस्पेंस देखना पसंद करते हैं या रोंगटे खड़े कर देने वाले शोज या फिर रात के सन्नाटे में डरा देने वाली आवाजों को इंजॉय करना पसंद करते हैं तो बस आराम से बैठिए प्राइम वीडियो लगाइए और देख डालिए ये शोज.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्राइम वीडियो लगाइए और देख डालिए ये हॉरर फ़िल्में और शोज़
नई दिल्ली:

हैलोवीन के मौके पर अगर घर में रह कर कुछ ऐसा देखना का मूड है जो हैलोवीन के मिजाज को बरकरार रखे, तो एमेजोन प्राइम वीडियो आपके लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म हो सकता है. जहां ऐसी कई मूवीज और शोज मौजूद हैं जो आपको डराएंगे भी और आपको एंटरटेन भी करेंगे. आप सुपरनैचुरल सस्पेंस देखना पसंद करते हैं या रोंगटे खड़े कर देने वाले शोज या फिर रात के सन्नाटे में डरा देने वाली आवाजों को इंजॉय करना पसंद करते हैं तो बस आराम से बैठिए प्राइम वीडियो लगाइए और देख डालिए ये शोज.

टोटल किलर

ये कहानी एक ऐसे टाइम ट्रेवलर की है जो 1987 में पहुंचकर एक सीरियल किलर को रोकने की कोशिश कर रहा है. इत्तेफाक से सीरियल किलर 35 साल बाद अपने चौथे शिकार की तलाश में निकला हुआ है. अब टाइम ट्रेवलर अपने मकसद में कामयाब होता है या नहीं, उसके लिए आपको ये मूवी देखना होगी.

अधूरा

ये सीरीज एक बोर्डिंग स्कूल की कहानी है जहां अचानक कुछ भी घटना होती है. घटना भी ऐसी जिनके बारे में सोच पाना या इमेजिन कर पाना भी आसान नहीं है. सात एपिसोड की इस सीरीज में आप इश्वाक सिंह, पूजन छाबड़ा, रिजुल रे और रसिका दुग्गल को देख सकते हैं.

Advertisement

छोरी

एक कपल को मजबूरी में अपना घर छोड़ कर दूसरे घर में जाना पड़ता है. बस इसी घर में उनका एनकाउंटर ऐसे लोगों से होता है जिनका इंसानों की दुनिया से कोई वास्ता नहीं है. नुसरत भरूचा और सौरभ गोयल की ये फिल्म सोशल मैसेज भी देती है.

Advertisement

द हॉरर ऑफ डोलोरस रॉश

ये कॉमेडी हॉरर सीरिज आपको हंसाएगी भी और डराएगी भी. इस सीरीज में फिल्म की लीड कास्ट लोगों का कत्ल कर उनका एंपनाडा बना डालती थी. एंपनाडा एक तरह की नॉनवेज डिश है जो काफी कुछ गुझिया की तरह दिखाई देती है.

Advertisement

गुडनाइट मम्मी 

ये दो जुड़वा भाइयों की भूतिया स्टोरी है. जो हर काम साथ में करते थे. सर्जरी के बाद उनकी मम्मी घर लौटती हैं तो दोनों उनकी आइडेंटिटी को लेकर ही सवाल खड़े कर देते हैं.

Advertisement

डेड रिंगर्स

सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर जिसमें एक ही किरदार डबल रोल में. हर काम साथ में करना वाला किरदार खुद ही सस्पेंस और डर की दुनिया में उलझ जाता है.

माय बेस्ट फ्रेंड्स एक्जोरसिज्म

ये दो दोस्तों की कहानी है. जिसमें से एक दोस्त की मौजूदगी अजीबोगरीब और डरावनी घटनाओं का सबब बन जाती है. अब उन्हें इस डर से भी बचना है और दोस्ती भी बचानी है.

लोर

ये एक अमेजॉन ओरिजिनल एंथलॉजी डॉक्यू सीरीज है. जिसमें ये बताया गया है कि हॉरर लिजेंड्स का सच्चाई से वास्ता पड़ता है तब क्या होता है.

इन माय मदर्स स्किन

ये एक फेंटेसी हॉरर मूवी है. जो एक ऐसी बच्ची की कहानी है जो अपनी मां को बचाना चाहती है. इसके लिए वो फ्लेश ईटिंग फैयरीज से मदद लेती है. जिसके बाद हालात और खराब हो जाते हैं.

होटल ट्रांसिल्वेनिया 4: ट्रांसफॉरमेनिया

ये एनिमेटेड पेशकश डराती भी है और गुदगुदाती भी है. कुछ इसी अंदाज के साथ चौथी बार भी ये पर्दे पर आई है. जिसका आप पूरा लुत्फ उठा सकते हैं.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Srinagar Airport और Awantipora Airbase में PAK के हमले की कोशिश नाकाम