इस्लाम कबूल करने के बाद विवियन डीसेना ने फैंस को दी रमजान की मुबारकबाद, कहा- उतार-चढ़ाव में आप हमेशा

टीवी सीरियल 'मधुबाला' के मशहूर एक्टर विवियन डीसेना इन दिनों धर्म परिवर्तन को लेकर चर्चा में हैं. अभिनेता ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने साल 2019 में इस्लाम धर्म कबूल किया है. इस्लाम धर्म अपनाने के बाद विवियन डीसेना ने उन्हें सपोर्ट करने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
विवियन डीसेना ने फैंस को दी रमजान की मुबारकबाद
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल 'मधुबाला' के मशहूर एक्टर विवियन डीसेना इन दिनों धर्म परिवर्तन को लेकर चर्चा में हैं. अभिनेता ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने साल 2019 में इस्लाम धर्म कबूल किया है. इस्लाम धर्म अपनाने के बाद विवियन डीसेना ने उन्हें सपोर्ट करने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है और रमजान की बधाई भी दी है. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर यह बधाई दी है. विवियन डीसेना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह फैंस के लिए खास पोस्ट भी शेयर करते रहे हैं. 

विवियन डीसेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'आप लोगों ने मुझ पर जो अपार प्यार और सपोर्ट बरसाया है, उससे मैं अभिभूत हूं दोस्तों. इतने सारे उतार-चढ़ाव में आप हमेशा मेरे साथ रहे हैं! आप मुझे प्यार और सराहना महसूस कराने में कभी असफल नहीं हुए. हमेशा प्यार करने और मुझे सपोर्ट देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, आप पर अल्लाह का रहम रहे. रमजान मुबारक.' 

सोशल मीडिया विवियन डीसेना का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि विवियन डीसेना ने इस्लाम धर्म कबूल करने के साथ विदेशी महिला से शादी करके भी सभी को चौंका दिया है. काफी समय बाद विवियन ने अपनी पर्सनल लाइफ पर चुप्पी तोड़ी है. विवियन ने अपनी पत्नी और चार महीने की बेटी पर बात की है. हाल ही में विवियन ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाने पर बात की. 

काजोल-युग देवगन, संजय कपूर समेत कई स्टार 'भोला' की स्क्रीनिंग में दिखे साथ

Featured Video Of The Day
पूर्व IAS Puja Khedkar की Anticipatory Bail Petition खारिज, UPSC Exam में फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप