'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक ने बॉलीवुड के गानों का उड़ाया मजाक, कहा- इंस्टा रील्स की घटिया कॉपी लगते हैं गाने

फिल्म द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इन दिनों खराब बन रहे बॉलीवुड गानों पर चुटकी ली है. साथ ही कहा है कि बॉलीवुड अब इंस्टा रील की कॉपी कर गाने बनाने लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक ने बॉलीवुड के गानों का उड़ाया मजाक
नई दिल्ली:

बीते कुछ वक्त से बॉलीवुड की फिल्मों में रीमेक गानों का काफी चलन आ गया है. पुराने गाने को नए म्यूजिक के साथ रीमिक्स बनाकर रिलीज किया जा रहा है. ऐसे में जहां इन गानों को दर्शक पसंद करते हैं, वहीं दूसरी ओर रीमिक्स गानों को आलोचना का भी शिकार होना पड़ता है.

बीते कुछ वक्त से बॉलीवुड की फिल्मों में रीमेक गानों का काफी चलन आ गया है. पुराने गाने को नए म्यूजिक के साथ रीमिक्स बनाकर रिलीज किया जा रहा है. ऐसे में जहां इन गानों को दर्शक पसंद करते हैं, वहीं दूसरी ओर रीमिक्स गानों को आलोचना का भी शिकार होना पड़ता है. कई फिल्मी हस्तियां भी ऐसे गानों की खुलकर आलोचना कर चुकी हैं. अब फिल्म द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इन दिनों खराब बन रहे बॉलीवुड गानों पर चुटकी ली है. साथ ही कहा है कि बॉलीवुड अब इंस्टा रील की कॉपी कर गाने बनाने लगा है. 

यह बात विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया के जरिए कही है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली हस्तियों में से एक हैं. विवेक अग्निहोत्री सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों के अलावा बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को लेकर भी अपनी राय रखते रहते हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बॉलीवुड के गानों को लेकर लिखा, 'पहले इंस्टा रील्स बॉलीवुड गानों की घटिया कॉपी लगती थीं. अब बॉलीवुड गाने इंस्टा रील्स की घटिया कॉपी लगते हैं.'

Advertisement

सोशल मीडिया पर विवेक अग्निहोत्री का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. तेजी से वायरल हो रहा है. निर्देशक के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हैरान कर देने वाली बात यह है कि बॉलीवुड के गानों का मजाक उन्होंने उस वक्त उड़ाया जब शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का गाना बेशर्म रंग रिलीज हुआ है. फिल्म के इस गाने को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Yogi Cabinet की बैठक में UP को मिली बड़ी सौगातें, CM ने बताया पूरा रोडमैप | NDTV