रेलवे ट्रैक पर बेफिक्र चलती दिखी लोगों की भीड़, वीडियो शेयर कर इस डायरेक्टर ने कही ये बात

बारिश के कारण मुंबई के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल के बच्चों सहित ऑफिस जाने वाले लोगों हर रोज दिक्कतें हो रही हैं. इतना ही नहीं बारिश के कारण मुंबई के लोग अपनी जान तक रिस्क लेने को तैयार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रेलवे ट्रैक पर बेफिक्र चलती दिखी लोगों की भीड़
नई दिल्ली:

बारिश के कारण मुंबई के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल के बच्चों सहित ऑफिस जाने वाले लोगों हर रोज दिक्कतें हो रही हैं. इतना ही नहीं बारिश के कारण मुंबई के लोग अपनी जान तक रिस्क लेने को तैयार हैं. जिसको लेकर मशहूर निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लोगों की भीड़ रेलवे ट्रैक पर बेफिक्र होकर चलती हुई नजर आ रही है. 

विवेक अग्निहोत्री ने लोगों के इस वीडियो को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में बहुत सारे लोग रेलवे ट्रैक पर चल रहे हैं. इस वीडियो के साथ विवेक अग्निहोत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'लोकल ट्रेन सेवा बंद होने के कारण मुंबईकर अपने ऑफिस पहुंचने के लिए रेलवे ट्रैक पर चल रहे हैं. बस एक साधारण सवाल है: क्या आप किसी सभ्य देश में नागरिकों पर इस तरह के अत्याचार की कल्पना भी कर सकते हैं?

गौरतलब है कि मुंबई और उसके उपनगरों में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण महानगर के कुछ इलाकों में पानी भर गया. वहीं मुंबई के ग्रांट रोड में स्थित चार मंजिला रुबिनिसा इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल के हिस्से और बालकनी सुबह ढह गई. इमारत ढहने के समय इमारत में करीब 35-40 लोग थे. दमकल विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, घटना के बाद इमारत से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं. जबकि एक महिला की मौत हो गई है.

VIDEO: फिर वही गलती करने जा रहे Akshay Kumar जिसकी वजह से फ्लॉप हुई थी Sarfira

Featured Video Of The Day
22 साल इजरायली Jail में रह 'खान यूनिस का कसाई' Yahya Sinwar, अब हुई मौत