नरेंद्र मोदी से साथ द साबरमती रिपोर्ट देखने के बाद विक्रांत मैसी ने दिया रिएक्शन, प्रधानमंत्री के लिए कही ये बात

द साबरमती रिपोर्ट की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तारीफ कर चुके हैं. सोमवार दो दिसंबर को संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नरेंद्र मोदी से साथ द साबरमती रिपोर्ट देखने के बाद विक्रांत मैसी ने दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट इन दिनों सुर्खियों में हैं. यह फिल्म गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है. इस फिल्म में राशि खन्ना, विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा जैसे कलाकार हैं. द साबरमती रिपोर्ट की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तारीफ कर चुके हैं. सोमवार दो दिसंबर को संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. इस दौरान प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री-सांसद और एक्टर विक्रांत मैसी फिल्म देखी. 

पीएम मोदी के साथ फिल्म देखने के बाद विक्रांत मैसी ने अपनी खुशी जाहिर की है. फिल्म खत्म होने के बाद एक्टर ने मीडिया से बात की. इस दौरान विक्रांत मैसी ने कहा, 'आज पीएम मोदी, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री सहित तमाम कैबिनेट मंत्री के साथ फिल्म देखने का अनुभव काफी अच्छा रहा. शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा. इस सबके साथ फिल्म देखने का मौका मिला यह मेरे लिए खुशी की बात है.'

आपको बता दें कि द साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर को थियेटर पर रिलीज हुई थी. फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 7 मिनट है. फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर द साबरमती रिपोर्ट के मेकर्स की तारीफ की. उन्होंने लिखा- "द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग में साथी एनडीए सांसदों के साथ शामिल हुए. मैं फिल्म के मेकर्स का उनके प्रयासों के लिए सराहना करता हूं."

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Bangladesh Violence | CM Yogi ने बांग्लादेश पर ठोका! | Yunus | Mic On Hai