Vikram Vedha Trailer: रिलीज हुआ हिंदी 'विक्रम वेधा' का ट्रेलर, देखकर याद आ जाएंगे विजय सेतुपति और आर. माधवन

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की बहुचर्चित फिल्म विक्रम वेधा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इन दोनों कलाकारों की यह फिल्म काफी वक्त से चर्चा में हैं. बीते दिनों विक्रम वेधा का टीजर आया था, जिसे काफी पसंद किया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रिलीज हुआ हिंदी 'विक्रम वेधा' का ट्रेलर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की बहुचर्चित फिल्म विक्रम वेधा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इन दोनों कलाकारों की यह फिल्म काफी वक्त से चर्चा में हैं. बीते दिनों विक्रम वेधा का टीजर आया था, जिसे काफी पसंद किया था. अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की यह फिल्म इसी नाम से आई साल 2017 में तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है. तमिल विक्रम वेधा में अभिनेता विजय सेतुपति और आर. माधवन मुख्य भूमिका में थे. 

सैफ अली खान और ऋतिक रोशन के फैंस नई विक्रम वेधा के ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं. लेकिन देखने में इस फिल्म का ट्रेलर तमिल फिल्म की तरह है. हिंदी विक्रम वेधा के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि इस फिल्म में तमिल फिल्म के न केवल सीन तक कॉपी किए गए हैं, बल्कि डायलॉग तक कॉपी हैं. हालांकि हिंदी विक्रम वेधा का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सैफ अली खान और ऋतिक रोशन के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Babri Masjid Controversy: 22 December को Humayun Kabir बनांएगे नई पार्टी? |Syed Suhail