रणवीर सिंह की तरह अब ये एक्टर भी करवाना चाहता है न्यूड फोटोशूट, करण जौहर से जाहिर की इच्छा

इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर काफी विवाद झेल रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने एक फैशन मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था. उनके इस फोटोशूट का जहां फिल्मी सितारे खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रणवीर सिंह
नई दिल्ली:

इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर काफी विवाद झेल रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने एक फैशन मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था. उनके इस फोटोशूट का जहां फिल्मी सितारे खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट करवाना पसंद नहीं आया है. इतना ही नहीं फोटोशूट करवाने पर उनके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज हो चुकी हैं. इन सबके बीच अब एक और अभिनेता ने न्यूड फोटोशूट करवाने की इच्छा जाहिर की है.

यह अभिनेता साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा हैं. उन्होंने न्यूड फोटोशूट करवाने की इच्छा फिल्म निर्माता करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में कही है. वह अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ कॉफी विद करण 7 में पहुंचे. इस दौरान रैपिड फायर राउंड में करण जौहर ने विजय देवरकोंडा से करो या मरो सेगमेंट में कई सवाल पूछे. जिसका अभिनेता ने बेबाकी से जवाब दिया है.

करण जौहर ने उनसे कहा, 'क्या आप कभी इंटरनेशनल मैगजीन के लिए न्यूड पोज देंगे या नहीं.' इसके जवाब में विजय देवरकोंडा ने कहा, 'अगर अच्छी तरह से शूट किया जाता है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी.' इसके अलावा अभिनेता ने करण जौहर के और भी कई सवालों का जवाब दिया है. आपको बता दें कि बीते दिनों विजय देवरकोंडा अपनी अपकमिंग फिल्म लाइगर के एक पोस्टर को लेकर सुर्खियों में थे. इस पोस्टर में वह न्यूड पोज देते दिखाई दिए थे. फिल्म लाइगर में विजय देवरकोंडा के साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी.  

Darlings फिल्म को लेकर आलिया भट्ट ने NDTV से कही ये बात

Featured Video Of The Day
Mahakumbh: 'Social Media से देख रही हूं', महाकुंभ क्यों नहीं जा रही Seema Haider?