विद्युत और रुक्मिणी की फिल्म 'सनक' का गाना रिलीज
नई दिल्ली:
बहुप्रतीक्षित होस्टेज ड्रामा, 'सनक - होप अंडर सीज' के एक्शन से भरपूर ट्रेलर को लॉन्च करने के बाद, निर्माताओं ने विद्युत जामवाल और रुक्मिणी मैत्रा पर फिल्माया गया फिल्म का पहला रोमांटिक ट्रैक 'ओ यारा दिल लगाना' रिलीज कर दिया है. 'ओ यारा दिल लगाना' सभी संगीत प्रेमियों के लिए एक विजुअल ट्रीट होगा, विशेष रूप से वह जो 90 के दशक के गाने सुनना पसंद करते है, क्योंकि यह जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर की फिल्म 'अग्निसाक्षी' (1996) के मूल गीत का एक नया वर्शन है.
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Landslide: जम्मू में भारी बारिश से तबाही, भूस्खलन की वजह से 5 लोगों की मौत