Veer Zaara box office collection: शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा की फिल्म वीर-जारा इन दिनों सुर्खियों में हैं. यह फिल्म 20 साल बाद एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. खास बात यह है कि 20 साल बाद भी वीर-जारा को लेकर फैंस के बीच क्रेज खत्म नहीं हुआ है. इस बात का पता फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से चलता है. वीर-जारा ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ सात दिनों 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. जिसे जान शाहरुख खान के फैंस हैरानी जता रहे हैं.
दरअसल वीर-जारा 13 सितंबर को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई है. इस फिल्म ने अपने पहले दिन 20 लाख रुपये की कमाई की. दूसरे दिन वीर-जारा का कमाई बढ़कर 32 लाख रुपये हो गई. तीसरे दिन शाहरुख खान की इस फिल्म की कमाई 38 लाख रुपये रही. जबकि चौथे दिन 20 लाख रुपये, पांचवे दिन 18 लाख रुपये, छठे दिन 15 लाख और सातवें दिन 14 लाख रुपये रही है. ऐसे में दोबारा रिलीज होकर वीर-जारा ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 1.57 करोड़ रुपये की कमाई की है.
वहीं 20 साल पहले वीर-जारा का बॉक्स ऑफिस पर 99 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ऐसे में अब की और 20 साल पुरानी कमाई को जोड़ दिया जाए तो शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा की फिल्म वीर-जारा ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म की अब कुल कमाई 100.57 करोड़ रुपये हो गई है. आपको बता दें कि फिल्म वीर-जारा पहली बार साल 2004 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिस हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में गिना जाता है.