अनुष्का और बिग बी को कॉपी करते हुए नजर आए वरुण धवन, मुंबई की सड़कों पर की बाइक की सवारी, मगर रखा इस चीज का पूरा ध्यान

हाल ही में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और मेगास्टार अमिताभ बच्चन को मुंबई की सड़कों पर बाइक की सवारी करते हुए देखा गया था. ऐसे में अब अभिनेता वरुण धवन ने इन दोनों कलाकारों को कॉपी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
वरुण धवन ने अनुष्का शर्मा और अमिताभ बच्चन को किया कॉपी
नई दिल्ली:

हाल ही में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और मेगास्टार अमिताभ बच्चन को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के नियमों को तोड़ते हुए देखा गया था. दोनों कलाकारों को अलग-अलग बाइक पर बिना हेलमेट लगाए पीछे बैठे हुए देखा गया था. जिसके बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने दोनों बाइक चालकों पर जुर्माना लगाया. अनुष्का शर्मा और अमिताभ बच्चन के बाद अभिनेता वरुण धवन को भी बाइक पर पीछे वाली सीट पर बैठकर मुंबई सड़कों पर सफर करते हुए देखा गया था. लेकिन उन्होंने अभिनेत्री और बिग बी वाली गलती नहीं की है. 

जी हां बाइक पर पीछे बैठते हुए वरुण धवन के ट्रैफिक नियमों का ध्यान रखा और हेलमेट लगाया. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर Voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर वरुण धवन का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अभिनेता डेनम जैकेट और जींस में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने हेलमेट लगाया हुआ है. सोशल मीडिया पर वरुण धवन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट में लिखा है कि वह अमिताभ बच्चन की बराबरी करने की कोशिश कर रहे हैं. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा की पिछले दिनों ऐसी तस्वीरें वायरल हुई थीं जिसमें वो बाइक सवार से लिफ्ट लेते दिखे थे. दोनों की तस्वीरें अलग अलग वायरल हुई थीं. एक तस्वीर में अमिताभ बच्चन दिखे थे जो लेट होने से बचना चाहते थे. इसलिए एक बाइक सवार से लिफ्ट मांगते हैं. और, उसके पीछे सवार हो जाते हैं. अनुष्का शर्मा की इमेज भी ऐसी ही थी. दोनों पिक्स की खास बात ये थी कि न अमिताभ बच्चन, न अनुष्का शर्मा और न ही दोनों को लिफ्ट देने वाले बाइक सवारों ने हेलमेट लगाया था. जिस पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बहुत से सवाल उठाए थे.

Advertisement

शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान शहर में किए गए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla