उर्वशी रौतेला की घड़ी की कीमत उड़ा देगी होश, श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 की फीस से भी है ज्यादा महंगी

उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की उन हस्तियों में से एक हैं, जो किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. उर्वशी रौतेला अपनी ड्रेस और स्टाइल को लेकर भी फैंस के बीच काफी चर्चित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उर्वशी रौतेला की घड़ी की कीमत उड़ा देगी होश
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उर्वशी रौतेला ने विंबलडन 2025 के फाइनल में फ्रैंक मुलर जेनेवे की डायमंड-जड़ित लिमिटेड एडिशन घड़ी पहनकर शिरकत की.
  • उनकी यह महंगी घड़ी बैगूएट डायमंड्स और कीमती रत्नों से सजी हुई थी, जिसमें सैफायर क्रिस्टल डायल और सुरक्षित हैंड्स शामिल हैं.
  • उर्वशी रौतेला ने विंबलडन फाइनल में वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन से भी खास मुलाकात की थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की उन हस्तियों में से एक हैं, जो किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. उर्वशी रौतेला अपनी ड्रेस और स्टाइल को लेकर भी फैंस के बीच काफी चर्चित हैं. उर्वशी ने हाल ही में लंदन में विंबलडन 2025 के फाइनल में शिरकत की. इस दौरान उनकी खूबसूरत ने हर किसी का दिल जीत लिया. लेकिन उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती से ज्यादा अपनी घड़ी को लेकर काफी चर्चा में रही हैं, क्योंकि उनकी यह घड़ी काफी महंगी है. 

बताया जा रहा है कि उर्वशी रौतेला लंदन में विंबलडन 2025 के फाइनल में 7 करोड़ रुपये की कीमत वाली फ्रैंक मुलर जेनेवे की डायमंड-जड़ित लिमिटेड एडिशन घड़ी पहनकर पहुंचीं. भारत की 'फर्स्ट लेडी' और 'क्वीन ऑफ कान्स' के नाम से मशहूर उर्वशी रौतेला ने इस मौके पर वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन से भी खास मुलाकात की. हैरान कर देने वाली बात यह है कि उर्वशी रौतेला की इस घड़ी की कीमत फिल्म स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर की फीस से ज्यादा है. उन्होंने इस फिल्म के लिए करीब 5 करोड़ रुपये फीस ली थी. 

विंबलडन में उर्वशी का पूरा लुक और आकर्षक व्यक्तित्व हर किसी के लिए चर्चा का विषय बना रहा. उनकी 14 करोड़ रुपये की शानदार स्टाइल ने ग्लैमर का स्तर और ऊंचा कर दिया. लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां उनकी 7 करोड़ रुपये की फ्रैंक मुलर जेनेवे घड़ी ने बटोरीं. यह घड़ी बैगूएट डायमंड्स और कीमती रत्नों से सजी थी, जो ज्वेलरी और स्त्री शक्ति का अद्भुत मिश्रण थी. इसका सैफायर क्रिस्टल डायल और हैंड्स को सुरक्षित रखता है. यह अनोखी घड़ी अब इंटरनेट पर सबसे ज्यादा चर्चित और वांछित है.
 

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: IISc की प्रोफेसर Gali Madhavi Latha को ‘साइंस आइकन ऑफ द ईयर’