उर्मिला मातोंडकर के एक्स हसबैंड की 10 तस्वीरें, 7वीं फोटो देख कहेंगे- ये तो फिल्मी हीरो दिखता है...

उर्मिला मातोंडकर के मॉडल और बिजनेसमैन एक्स हस्बैंड मोहसिन अख्तर मीर से उम्र में 10 साल बड़ी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उर्मिला मातोंडकर के एक्स हसबैंड की 10 तस्वीरें
नई दिल्ली:

'रंगीला' उर्मिला मातोंडकर ने 90 के दशक में फिल्मों में कदम रखा था. उर्मिला बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम कर चुकी हैं. उनका पॉपुलर सॉन्ग छम्मा-छम्मा आज भी डीजे फ्लोर पर बजता है. उर्मिला ने हिंदी, मराठी मलयालम, तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम किया है. उन्हें पिछली बार फिल्म ब्लैकमेल  (2018) में देखा गया था. शादी के बाद एक्ट्रेस ने यही फिल्म की थी. साल 2016 में एक्ट्रेस ने मोहसिन अख्तर मीर से शादी रचाई थी. बता दें कि दोनों की राहें जुदा हो चुकी हैं. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं उर्मिला मातोंडकर के पति मोहसिन खान मीर. साथ ही देखेंगे उनकी ये 10 तस्वीरें.
 

मोहसिन खान मीर और उर्मिला मातोंडकर की शादी 4 फरवरी 2016 में हुई थी. मोहसिन पत्नी उर्मिला से उम्र में 10 साल छोटे हैं.
 

दोनों ने परिजन और करीबी रिश्तेदारों के बीच मुंबई में शादी रचाई थी. उर्मिला और मोहसिन की मुलाकात मनीष मल्होत्रा के करीबी की शादी में हुई थी.

 

मोहसिन और उर्मिला पहली बार साल 2014 में मिले थे. मोहसिन कश्मीरी हैं और मॉडल के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी हैं.

Advertisement


महज 21 की उम्र में वह मुंबई मॉडलिंग करने आए थे. साल 2007 में वह मिस्टर इंडिया पेजेंट के दूसरे रनर-अप रहे थे.

Advertisement

उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के साथ एक विज्ञापन मिला था. उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है.

Advertisement

मुंबई मस्त कलंदर, लक बाय चांस, इट्स ए मैन्स वर्ल्ड, और बी ए पास जैसी फिल्मों में मोहसिन ने काम किया है.

Advertisement

मोहसिन आज 41 साल के हैं और उर्मिला 51 साल की. दोनों के तलाक की खबरें भी उड़ी थी.

साल 2024 में खबर आई थी कि उर्मिला ने मोहसिन से तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी डाली हुई है.

उर्मिला फिलहाल फिल्मी दुनिया से दूर हैं और अब अपने पति से तलाक को लेकर चर्चा में हैं.
 

उर्मिला और मोहसिन के तलाक पर बीते साल से अब तक कोई अपडेट सामने नहीं आया  है.

ये भी पढें-

जब शाहरुख-काजोल ने 'कुछ-कुछ होता है' पर किया था डांस, बिग बी ने बजाई तालियां तो सीट से खडे़ हो गए सलमान

राजेश खन्ना के नाती की 10 तस्वीरें, 5वीं देख कहेंगे- नाना और पापा की तरह ही दमदार पर्सनालिटी


 

Featured Video Of The Day
Top News: Uttrakashi Landslide | Maharashtra Rain Alert | Rahul Gandhi | PM Modi | India Vs Pak