अतरंगी ड्रेस के बाद उर्फी जावेद पर चढ़ा 'विला वाला प्यार' का खुमार, नए म्यूजिक वीडियो में देखें एक्ट्रेस का नया अंदाज

उर्फी जावेद का नया म्यूजिक वीडियो 'विला वाला प्यार' आया है जो कि फुल्ली फालतू यूट्यूब चैनल पर देख सकते है. इस म्यूजिकल वीडियो में उर्फी जावेद स्प्लिट्सविला 14 के प्रतियोगियों की खिंचाई करती हुई दिखाई दे रही है, जिसका नाम 'विला वाला प्यार' है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अतरंगी ड्रेस के बाद उर्फी जावेद पर चढ़ा 'विला वाला प्यार' का खुमार
नई दिल्ली:

छोटे पर्दे का मशहूर रियलिटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 14 का  ग्रैंड फिनाले इस शनिवार को है और शो के प्रशंसक यह देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं कि कौन इस सीजन का विजेता बनने वाला है. इस साल, स्प्लिट्सविला 14 में दर्शकों ने हाई-वोल्टेज ड्रामा, घमासान झगड़ा, रातोंरात उतार-चढ़ाव, रिश्तों की बदलती गतिशीलता और बहुत कुछ देखने को मिला. हाल ही में, जस्टिन के साथ बातचीत को लेकर साक्षी श्रीवास के साथ उर्फी जावेद की लड़ाई का एक चौंकाने वाला लीक वीडियो हुआ था, जिससे पता चला कि विला के बाहर भी इनका संघर्ष बना हुआ है.

अब उर्फी जावेद का नया म्यूजिक वीडियो 'विला वाला प्यार' आया है जो कि फुल्ली फालतू यूट्यूब चैनल पर देख सकते है. इस म्यूजिकल वीडियो में उर्फी जावेद स्प्लिट्सविला 14 के प्रतियोगियों की खिंचाई करती हुई दिखाई दे रही है, जिसका नाम 'विला वाला प्यार' है. इस वीडियो एक व्यंग्य संगीत वीडियो के माध्यम से, अटकलों की पुष्टि करते हुए, प्रतियोगियों के अनियंत्रित व्यवहार पर पलटवार किया है. सुपर मनोरंजक संगीत वीडियो शो में एक सुखद, हास्यपूर्ण है.

Advertisement

इस वीडियो में स्प्लिट्सविला 14 के प्रतियोगी अमीर हुसैन, तारा प्रसाद, कशिश रत्नानी, जोशुआ छाबड़ा, जस्टिन डीक्रूज, साक्षी श्रीवास, सौंदस माउफ़क़ीर और आकाशलीना चंद्रा के साथ  शरारत करती हुई दिखाई दे रही है. प्रतियोगियों की टोली को 90 के दशक के आकर्षक बॉलीवुड-शैली के गीत पर नाच रहे है, जो ओवर-द-टॉप ड्रामा, दोषारोपण का खेल, और रिश्तों के रोलरकोस्टर का जश्न मनाता है. स्प्लिट्सविला 14 का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. शो के दर्शक वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPS की बेटी गोल्ड स्मलिंग करते हुए कैसे पकड़ी गई? | Ranya Rao Arrest | Gold Smuggling