काजोल ने बेटी न्यासा के साथ शेयर की फोटो तो फैन्स बोले- जुड़वां

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल (Kajol) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हालही में उन्होंने अपनी बेटी के साथ एक फोटो शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
काजोल ने बेटी न्यासा संग शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल (Kajol) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. काजोल अक्सर फैन्स के साथ अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती नजर आती हैं. काजोल 90 के दशक की फेमस अभिनेत्री हैं. फिलहाल वो फिल्मों से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार बनी हुई हैं और फैन्स के साथ अपनी हर गतिविधि शेयर करती हैं. इसी बीच उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में उनके साथ उनकी बेटी न्यासा है, जिसे याद करते करते हुए उन्होंने ये फोटो पोस्ट की है.

मस्ती में साइकिल चला रहे थे अक्षय कुमार, बिगड़ा बैलेंस और गिरे धड़ाम से- देखें वीडियो

 काजोल (Kajol) ने फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. फोटो में देखा जा सकता है कि, वो बेटी न्यासा के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. इस फोटो में साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'Miss u baby girl'. इसी के साथ फैन्स भी उनकी फोटो पर जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है 'मां बेटी जुड़वां बहने', तो दूसरे ने लिखा है 'The stunning beauty's'. वहीं उनकी इन फोटो पर अब तक 153 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. 

बता दें, काजोल (Kajol) ने बेखुदी (1992) से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत थी. जिसके बाद उन्होंने बाजीगर, कुछ कुछ होता है, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कभी खुशी कभी गम जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. इसी के साथ उन्होंने साल की शुरुआत में रेणुका शहाणे की 'त्रिभंगा' से अपना डिजिटल डेब्यू भी किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ramnavami 2025 पर Prayagraj में दरगाह पर भगवा झंडा फहराने की कोशिश, Video Viral होते ही हंगामा | UP