ओटीटी पर इस फिल्म का भौकला, सनी देओल और अक्षय कुमार को पीछे छोड़ टॉप पर आए अजय देवगन

इस हफ्ते ओटीटी (Ott) पर बॉलीवुड की कई फिल्मों ने धूम मचाई. सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में बॉलीवुड के अलावा साउथ की भी एक फिल्म है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस हफ्ते ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई ये फिल्में
नई दिल्ली:

ओटीटी के दौर में एंटरटेनमेंट के दीवानों के लिए हर हफ्ते काफी कुछ मसालेदार आता है. ऐसे में अगर आप भी ओटीटी (OTT) पर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो ये हफ्ता आपके लिए बहुत ही एंटरटेनिंग रहा होगा. इस हफ्ते की टॉप फाइव ओटीटी फिल्मों की लिस्ट आ चुकी है और यहां आप जान सकते हैं कि इस हफ्ते में ओटीटी पर सबसे ज्यादा किन फिल्मों को देखा गया है. इन लिस्ट में अजय देवगन, अक्षय कुमार और सनी देओल की फिल्में शामिल हैं. चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते यानी 23 जून से 29 जून के बीच किन फिल्मों के सबसे ज्यादा देखा गया है.

अजय देवगन ने मारी बाजी

इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर अजय देवगन (Ajay Devgan) और रितेश देशमुख की फिल्म रेड 2 है. ऑरमेक्स मीडिया की तरफ से जारी की गई मोस्ट वॉच्ड फिल्मों की लिस्ट में रेड 2 को व्यूज के हिसाब से टॉप पर रखा गया है. इंडिया के संभावित ऑडियंस के हिसाब से बनी इस लिस्ट में मिनिट्स के हिसाब से फिल्मों की रैंकिंग रखी गई है. इस लिहाज से अजय देवगन की फिल्म रेड 2 नंबर एक पर है. इसे इस हफ्ते में 4.1 मिलियन व्यूज मिले हैं.रेड टू को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है और इसे जमकर देखा जा रहा है.

Advertisement

टॉप फाइव में आई साउथ की एक फिल्म

दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 है. ऑरमेक्स की लिस्ट में इस फिल्म को 3.6 मिलियन व्यूज मिले हैं. जियो स्टोर पर स्ट्रीम हुई अक्षय कुमार की ये फिल्म काफी तारीफें बटोर रही है. तीसरे नंबर पर सनी देओल की फिल्म जाट को रखा गया है. इस फिल्म को भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है और इसे 2.5 मिलियन व्यूज मिले हैं. चौथे नंबर पर इमरान हाशमी की एक्शन फिल्म ग्राउंड जीरो है. इस फिल्म को इस हफ्ते में 2.4 मिलियन व्यूज मिले हैं और अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. नंबर पांच पर साउथ की फिल्म एस है जिसे अमेजन प्राइम वीडियो पर दिखाया जा रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDA के जीतने की स्थिति में Nitish Kumar की ताजपोशी के पक्ष में क्या जा रहा है और क्या खिलाफ में?