भूल से भी अकेले न देखें साउथ की इन 5 हॉरर फिल्मों को, एक बार देखने के बाद थर्र-थर्र लगेंगे कांपने

South Horror Movies Dubbed in Hindi on OTT: साउथ की एक्शन, थ्रिलर और कॉमेडी फिल्मों के अलावा हॉरर फिल्में भी धूम मचाती हैं. कई फिल्में तो ऐसी भी हैं जो अंदर तक डरा देती हैं. इन फिल्मों को अकेले देखने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पाता है. जानें साउथ की टॉप हॉरर फिल्में कौन-कौन सी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Top 5 South Horror Movies : भूल से भी अकेले न देखें साउथ की इन 5 हॉरर फिल्मों को
नई दिल्ली:

South Horror Movies Dubbed in Hindi on OTT: साउथ इंडियन फिल्मों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. बाहुबली से लेकर पुष्पा और RRR जैसी जबरदस्त फिल्मों का जलवा दुनियाभर में देखने को मिला है. साउथ की हर फिल्म का इंतजार बेसब्री से किया जाता है. सिर्फ साउथ इंडस्ट्री की ऑडियंस ही नहीं बल्कि अब तो बॉलीवुड के दर्शकों को भी साउथ की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. एक्शन फिल्मों की तरह अब साउथ की हॉरर मूवीज को भी खूब पसंद किया जा रहा है. इन फिल्मों को देखकर डर के मारे पसीने छूट जाएंगे. अगर आप भी डरावनी फिल्में देखने का शौक हैं तो साउथ की टॉप 5 हॉरर मूवीज आपको जरूर देखनी चाहिए, यकीन मानिए आपकी रूह तक कांप जाएगी.

'अरुंधति एक अनोखी कहानी'

ये फिल्म एक राज़ पर आधारित है. जिसको लेकर कहा जाता है कि अगर ये भेद खुल गया तो कयामत आ सकती है. एक दिन बक्से में बंद ये पुराना राज अचानक से खुल जाता है और शैतानी ताकत आजाद हो जाती है. 'बाहुबली' फेम अनुष्का शेट्टी की एक्टिंग ने इस फिल्म को और भी ज्यादा दमदार बना दिया है. फिल्म यूट्यूब पर देख सकते हैं.

चंद्रमुखी

साउथ की सबसे हॉरर मूवीज की बात करें तो थलाइवा रजनीकांत की 'चंद्रमुखी' का नाम भी आता है. फिल्म की कहानी पुनर्जन्म से जुड़ी है. अक्षय कुमार और विद्या बालन की 'भूल भुलैया' भी इसी फिल्म की हिंदी रिमेक है. रजनीकांत की ये हॉरर मूवी यूट्यूब पर देखी जा सकती है.

Advertisement

गेम ओवर

साइकोलॉजिकल थ्रिलर के साथ ये फिल्म पैरानॉर्मल और हॉरर एक्टिविटी पर आधारित है. तापसी पन्नू के लीड रोल ने इस फिल्म को और भी ज्यादा दमदार बना दिया है. तमिल में बनी इस डरावनी फिल्म को हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

Advertisement

काशमोरा

इस फिल्म में एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई गई है, जो लोगों से किसी तरह पैसे ऐंठ लेता है. एक बार वो एक भुतहे महल में फंस जाता है. हॉरर होने के साथ फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगा है. फिल्म को देखते हुए हंसी ठहाके तो लगाएंगे लेकिन डर भी खूब लगेगा. फिल्म हॉटस्टार पर उपलब्ध है.

Advertisement

भागमती

सबसे ज्यादा डरावनी फिल्म में अनुष्का शेट्टी की 'भागमती' का भी नाम आता है. इस फिल्म ने दर्शकों के चेहरे पर पसीना तक ला दिया है. डर की कहानी की शुरुआत एक करप्ट पॉलिटिशियन से शुरू होती है. उसके चेहरे से नकाब उतारने के लिए कुछ भूतिया साजिश रची जाती है. फिल्म धीरे-धीरे आगे बढ़ती है और खूब डराती है. फिल्म के कई ऐसे सीन हैं, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी. बॉलीवुड में इस फिल्म का रीमेक 'दुर्गामती' बनी है, जिसमें भूमि पेडनेकर हैं. अनुष्का शेट्टी की 'भागमती' यूट्यूब पर देख सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BPSC Protest: Prashant Kishor का अनशन या Pappu Yadav का चक्काजाम, ऐसे सुलझेगा BPSC विवाद?