विज्ञापन
Story ProgressBack

आमिर खान की इस आइकॉनिक फिल्म को पूरे हुए 32 साल, मिली थी मिस्टर परफेक्शनिस्ट को पहचान, आज भी है फैन्स की फेवरेट

इस फिल्म ने आमिर खान को बॉलीवुड स्टारडम के टॉप पर पहुंचा दिया, जिससे इंडियन सिनेमा में एक आइकॉनिक फिगर के रूप में उनकी जगह को मजबूत किया.

Read Time: 3 mins
आमिर खान की इस आइकॉनिक फिल्म को पूरे हुए 32 साल, मिली थी मिस्टर परफेक्शनिस्ट को पहचान, आज भी है फैन्स की फेवरेट
आमिर खान की इस फिल्म को पूरे हुए 32 साल
नई दिल्ली:

जो जीता वही सिकंदर आमिर खान की आइकॉनिक फिल्मों में से एक मानी जाती है, जिसने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के स्टेटस को मजबूत करने में मदद की. आयशा जुल्का और दीपक तिजोरी के साथ आमिर खान की केमिस्ट्री और उनके शानदार स्क्रीन प्रेजेंस ने फिल्म की सफलता में अहम भूमिका निभाई. इस फिल्म ने आमिर खान को बॉलीवुड स्टारडम के टॉप पर पहुंचा दिया, जिससे इंडियन सिनेमा में एक आइकॉनिक फिगर के रूप में उनकी जगह को मजबूत किया. उनके शानदार परफॉर्मेंस ने फिल्म की कहानी की पंख दिए, जिससे कहानी को और भी गहराई मिली.

मंसूर खान की इस फिल्म की कहानी तो बेहतरीन थी ही, साथ ही इसके गाने भी कभी भूलने वाले नहीं थे, जो आज भी लोगों को पसंद आते हैं. जतिन ललित द्वारा कम्पोज्ड म्यूजिक ने लोगों के इमोशंस को छुआ था और सभी देखते ही देखते पॉपुलर हो गए थे. पहला नशा और टाइटल ट्रैक हम हैं यहां के सिकंदर जैसे गानों में एक खास धुन थी, जिसने आमिर खान की परफॉर्मेंस को सभी उम्र के दर्शकों के लिए यादगार बना दिया. इन गानों ने लिस्नर्स में गहरी भावनाओं को जगा दिया. पहला नशा उस समय एक रोमांटिक एंथम बन गया और आज भी एक कल्ट फेवरेट बना हुआ है.

जो जीता वही सिकंदर में आमिर खान की एक्टिंग इंडियन सिनेमा के इतिहास में एक अहम पल है. इस फिल्म ने इंडस्ट्री की दिशा बदल दी और दर्शकों पर गहरा असर डाला. इस फिल्म ने इंडियन सिनेमा के जॉनर को फिर से डिफाइन किया. जो जीता वही सिकंदर के बाद से आमिर खान का करियर और भी ऊपर जाते हुए देखा गया. उन्होंने हर भूमिका में वर्सेटिलिटी और सीमाओं को पार की इच्छा दिखाई है. उनकी एक्टिंग ने दर्शकों को बेहद इंप्रेस किया है और अब उन्हें इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़े खिलाड़ी के रूप में देखा जाता है. 1992 में आई इस फिल्म में युवा सपनों और दृढ़ता की भावना को पेश किया था, जिसमें मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अपने किरदार को बखूबी निभाया था. उनका काम आज भी सभी को प्रेरित और एंटरटेन करता है.

अपनी बेहतरीन कहानी, यादगार एक्टिंग, टाइमलेस म्यूजिक और आमिर की मौजूदगी के साथ, इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि एक हमेशा रहने वाली विरासत भी बनाई. अब इसे इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की कल्ट क्लासिक फिल्मों में से एक माना जाता है.

वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बिग बॉस में अनिल कपूर से टकराएगा उनका हमशक्ल, वो भी देसी नहीं विदेशी, पढ़ें डिटेल्स
आमिर खान की इस आइकॉनिक फिल्म को पूरे हुए 32 साल, मिली थी मिस्टर परफेक्शनिस्ट को पहचान, आज भी है फैन्स की फेवरेट
काजोल की बेटी निसा देवगन ने शेयर किया बचपन का वीडियो, पिता अजय देवगन के लिए शेयर किया क्यूट मैसेज
Next Article
काजोल की बेटी निसा देवगन ने शेयर किया बचपन का वीडियो, पिता अजय देवगन के लिए शेयर किया क्यूट मैसेज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;