घर नहीं था तो गैराज में सोया, 200 रुपये थी सैलरी...आज करोड़ों का मालिक है ये स्टार...बच्चे भी कहलाते हैं सुपरस्टार

हम जिस एक्टर के बारे में बात कर रहे हैं वो अपने स्ट्रगल के दिनों में एक गैराज में रहा करते थे और अब एक आलीशान बंगले में रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
धर्मेंद्र के बचपन की तस्वीर
नई दिल्ली:

एक एक्टर एक फिल्म करते समय अपना सब कुछ झोंक देता है और उसकी परफॉर्मेंस तय करती है कि फिल्म हिट होगी या फ्लॉप. इस कॉम्पिटीशन से भरी इंडस्ट्री में स्टारडम हासिल करने के लिए कई एक्टर्स को काफी स्ट्रगल करना पड़ता है. लगभग 240 फिल्मों में एक्टिंग करने वाले एक्टर्स में से एक ने 74 हिट फिल्में दी हैं जो किसी भी बॉलीवुड एक्टर की सबसे ज्यादा हिट्स हैं.

पंजाबी के इन 5 सितारों के सामने फेल हैं बॉलीवुड के दिग्गज स्टार,  एक्टिंग देख फैंस करने लगते हैं भांगड़ा

हम जिस एक्टर के बारे में बात कर रहे हैं वो अपने स्ट्रगल के दिनों में एक गैराज में रहा करते थे और अब एक आलीशान बंगले में रहते हैं और यहां तक कि उनके बच्चे भी सफल एक्टर्स हैं. वह कोई और नहीं बल्कि धर्मेंद्र हैं. धर्मेंद्र ने 1960 के दशक की शुरुआत में अपना करियर शुरू किया और कुछ ही सालों में खुद को एक एक्टर के तौर पर एस्टैब्लिश कर लिया. लेकिन शुरुआती कुछ सालों तक वह बड़ी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल तक ही सीमित रहे. इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के दौरान वह एक गैराज में रहते थे और मुंबई में अपना गुजारा चलाने के लिए एक ड्रिलिंग फर्म में काम करते थे. यहां उन्हें सैलरी के तौर पर 200 रुपये दिए जाते थे.

Advertisement

संघर्ष 2 के आगे नहीं टिक पाए टाइगर श्रॉफ और कंगना रनौत, 6 करोड़ की फिल्म ने कमा डाले 75 करोड़

Advertisement

रियलिटी शो में याद किए पुराने दिन

रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर में सीनियर एक्टर बतौर गेस्ट शामिल हुए थे और अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा, “मेरे शुरुआती दिनों में मैं एक गैराज में रहता था क्योंकि मेरे पास मुंबई में  घर नहीं था. मुंबई में सर्वाइव करने के लिए मैंने एक ड्रिलिंग फर्म में काम किया. वहां मुझे 200 रुपये सैलरी दी जाती थी और कुछ एक्सट्रा पैसे कमाने के लिए मैं ओवरटाइम करता था.

Advertisement

सपोर्टिंग रोल करने के बाद 1966 में उन्होंने 'फूल और पत्थर' में काम किया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस चार्ट में टॉप पोजीशन हासिल की. इस फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया. आत्मा राम की मिस्ट्री थ्रिलर शिकार के सुपरहिट और रामानंद सागर की जासूसी थ्रिलर आंखें में ब्लॉकबस्टर के साथ 1968 धर्मेंद्र के लिए करीब करीब अच्छे दिनों की शुरुआत हो चुकी थी. धर्मेंद्र की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शोले, चुपके चुपके, सीता और गीता, मेरा गांव मेरा देश, धरम वीर, फूल और पत्थर और यमला पगला दीवाना शामिल हैं. एक्टर कई मल्टी-स्टारर फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं जिन्होंने उनकी हिट काउंड में भी योगदान दिया है.

Advertisement

धर्मेंद्र ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और कुल 74 हिट फिल्में दी हैं. इनमें से 60 में धर्मेंद्र लीड रोल में थे. उनकी आखिरी हिट रॉकी और रानी की प्रेम कहानी थी जिसमें रणवीर सिंह, शबाना आजमी, आलिया भट्ट और जया बच्चन भी थे.

एक फिल्म के लिए कितना चार्ज करते हैं धर्मेंद्र

रिपोर्ट्स की मानें तो सीनियर एक्टर धर्मेंद्र पर एक फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपये लेते हैं और उनकी कुल प्रॉपर्टी 450 करोड़ रुपये है. इसमें लोनावाला में 100 एकड़ का फार्महाउस भी शामिल है. उनके पास बहुत सारी कृषि भूमि भी है और लोनावाला में कॉटेज रिसॉर्ट्स की एक चेन के साथ उनकी पार्टनरशिप भी है.

Featured Video Of The Day
Bihar Business Connect: 1.5 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश के MOU, Adani Group ने किया ये ऐलान