अब ऐसे दिखते हैं वीराना के कलाकार
नई दिल्ली:
एक दौर में हॉरर मूवी बनाना बेहद मशक्कत भरा काम होता था. एनिमेशन और ग्राफिक्स हेल्प ज्यादा न होने की वजह से साउंड, सीन और कुरूप चेहरों के साथ हॉरर इफेक्ट गढ़े जाते थे. ऐसी इफेक्ट के साथ गढ़ी गई एक हॉरर फिल्म थी वीराना. 35 साल पहले पर्दे पर आई ये फिल्म अपनी कोशिशों से लोगों को डराने में भी कामयाब रही और थ्रिलिंग एक्सपीरियंस भी दे सकी. फिल्म को रिलीज हुए 35 साल हो चुके हैं. इन साढ़े तीन दशकों में फिल्म के कलाकारों में काफी बदलाव आ चुका है. लेकिन फिल्म की चुड़ैल तब से लेकर आज तक रहस्यमयी तरीके से गायब है.
Featured Video Of The Day
Delhi के Pitampura में Tubata Restaurant Viral Video पर क्या बोले होटल के ओनर | Delhi News | NDTV