गदर में नजर आ चुके यह कलाकार अब देखते हैं ऐसे...देखिए video
नई दिल्ली:
गदर टू रिलीज होने के बाद लोग तारा सिंह के फिर उसी एग्रेशन को महसूस कर रहे हैं जो पहली गदर में दिखाई दिया था. तारा और सकीना की वही अंडरस्टैंडिंग केमेस्ट्री और एक नई कहानी का दर्शक भरपूर मजा ले रहे हैं. हालांकि कुछ ऐसे किरदार भी हैं जो पहली फिल्म के बाद दूसरी फिल्म में नजर नहीं आई. और, कुछ ऐसे कलाकार भी हैं जो पहली गदर में तो दिखे लेकिन इसका पार्ट टू देखने के लिए दुनिया में ही नहीं रहे. इस फेहरिस्त में अमरीश पुरी का नाम भी शामिल है जो पहली गदर में सकीना के अब्बा अशरफ अली के दमदार किरदार में दिखे थे.
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: RSS का बड़ा प्लान! Muslim Areas में Secret Strategy, 16000 स्वयंसेवक मैदान में