गदर में थे ये 21 एक्टर, 4 की हो चुकी है मौत, बाकि 17 कलाकार अब दिखते हैं ऐसे, तारा सिंह का बेटा तो हो गया है इतना बड़ा

गदर वन में सनी देओल यानी कि तारा सिंह के साथी दरमियान सिंह का रोल अदा करने वाले विवेक शाक्य अब इस दुनिया में नहीं है. इदरीस की भूमिका में दिखे मिथिलेश भी सालभर पहले दुनिया से कूच कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
गदर में नजर आ चुके यह कलाकार अब देखते हैं ऐसे...देखिए video
नई दिल्ली:

गदर टू रिलीज होने के बाद लोग तारा सिंह के फिर उसी एग्रेशन को महसूस कर रहे हैं जो पहली गदर में दिखाई दिया था. तारा और सकीना की वही अंडरस्टैंडिंग केमेस्ट्री और एक नई कहानी का दर्शक भरपूर मजा ले रहे हैं. हालांकि कुछ ऐसे किरदार भी हैं जो पहली फिल्म के बाद दूसरी फिल्म में नजर नहीं आई. और, कुछ ऐसे कलाकार भी हैं जो पहली गदर में तो दिखे लेकिन इसका पार्ट टू देखने के लिए दुनिया में ही नहीं रहे. इस फेहरिस्त में अमरीश पुरी का नाम भी शामिल है जो पहली गदर में सकीना के अब्बा अशरफ अली के दमदार किरदार में दिखे थे.  

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत