मोहब्बत की गजब मिसाल पेश करती हैं ये रोमांटिक 10 वेब सीरीज, 3 तो हैं एकदम फ्री

इस वीकेंड आप भी ले सकते हैं ऐसे ही प्यार और तकरार से भरी वेब सीरीज का भरपूर मजा. हम आपके लिए लाएं है 10 बेहतरीन रोमांटिक वेब सीरीज जिन्हें देखकर आपका मूड भी हो जाएगा रोमांटिक

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मोहब्बत की गजब मिसाल पेश करती हैं ये रोमांटिक 10 वेब सीरीज, 3 तो हैं एकदम फ्री
प्यार और तकरार से भरी दस रोमांटिक वेब सीरीज
नई दिल्ली:

रोमांस ऐसा जेनर है जो कभी भी आउटडेटेड नहीं होता है. लोगों को रोमांस से भरपूर हल्की फुल्की स्टोरीज हमेशा अट्रैक्ट करती हैं. इस वीकेंड आप भी ले सकते हैं ऐसे ही प्यार और तकरार से भरी वेब सीरीज का भरपूर मजा. हम आपके लिए लाएं है 10 बेहतरीन रोमांटिक वेब सीरीज जिन्हें देखकर आपका मूड भी हो जाएगा रोमांटिक….

1. इंदौरी इश्क
कास्ट-ऋत्विक, वेदिका भंडारी, तिथि राज, मिनी जोशी
ओटीटी-एमएक्स प्लेयर
प्लॉट- छोटे शहर की टीनएज लव स्टोरी से शुरू हुई कहानी समय के साथ इंटेस हो जाती है और अधूरे प्यार के दर्द को बड़ी खूबसूरती से बयां करती है.

2. बेबाकी
कास्ट-कुशाल टंडन, शिव ज्योति राजपूत, करण जोतवानी
ओटीटी-एएलटी बालाजी और जी 5
प्लॉट- एकता कपूर की इस पेशकश में मोहब्बत की दास्तान के साथ फैमिली ड्रामा और मीडिया हाउस की कहानी भी चलती है.

3. ताजमहल 1989
कास्ट- नीरज काबी, गीतांजलि कुलकर्णी, दानिश हुसैन
ओटीटी-नेटफ्लिक्स
प्लॉट- कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस से भरपूर यह सीरीज 1989 के रोमांटिक दौर को दर्शाती है. कहानी बताती है कि जब उस समय टिंडर जैसे एप्स नहीं थे तब दिल कैसे मिलते थे.

4. पवन एंड पूजा
कास्ट- शरमन जोशी, गुल पनाग, दीप्ति नवल
ओटीटी- एमएक्स प्लेयर
प्लॉट - पवन एंड पूजा तीन अलग-अलग पीढ़ी के कपल्स की कहानी है. रोमांस के साथ इसमें जेनरेशन गैप को भी कवर किया गया है.

5. इट हेपेंड इन कलकत्ता
कास्ट- नगमा रिजवान, करण कुद्रा, अनुष्का
ओटीटी-जी5
प्लॉट- इट हेपेंड इन कलकत्ता 1970 के दशक की प्रेम कहानी है जिसमें एक लड़की एक प्लेबॉय से सच्चा प्यार कर बैठती है.

6. फ्लेम्स
कास्ट- ऋत्विक सीहोर, तान्या मानिकतला
ओटीटी-अमेजन प्राइम
प्लॉट- वेब सीरीज फ्लेम्स की कहानी बचपन में कोचिंग क्लास में हुए प्यार के बारे में है. टीन एज लव स्टोरी हर किसी को पसंद आती है.

Advertisement

7. कर ले तू भी मोहब्बत
कास्ट- राम कपूर, साक्षी तंवर
ओटीटी- जी 5 और ऑल्ट बालाजी
प्लॉट-यह एक दूसरे से बिलकुल अलग दो लोग के प्यार में पड़ने की कहानी है.

Advertisement

8. रोमिल एंड जुगल
कास्ट- मनराज सिंह, राजवीर सिद्धार्थ, सृष्टि गांगुली
ओटीटी- आल्ट बालाजी
प्लॉट- रोमिल एंड जुगल दो युवा समलैंगिग जोड़े की कहानी है.

9. फील्स लाइक इश्क
कलाकार- रोहित सराफ, राधिका मदान, तान्या मानिकतला, नीरज माधव
ओटीटी- नेटफ्लिक्स
प्लॉट- फील्स लाइक इश्क़ में 6 अलग-अलग कहानियां हैं जो अर्बन लव के बारे में बताती है.

10. आई एम मैच्योर
कास्ट-रश्मि अगडेकर, ओमप्रकाश कुलकर्णी
ओटीटी-अमेजन प्राइम वीडियो और एमएक्स प्लेयर
प्लॉट- आई एम मेच्योर स्कूल के दिनों में होने वाले प्यार की कहानी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Mahakumbh Conclave: महाकुंभ को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए स्वामी चिदानन्द ने क्या तैयारियां की