The Sabarmati Report box Collection Day 1: 12वीं फेल के आगे फेल हुई द साबरमती रिपोर्ट, विक्रांत मैसी की फिल्म ने की इतने रुपये की ओपनिंग

The Sabarmati Report box Collection Day 1: गोधरा कांड की दर्दनाक घटना पर आधारित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट बड़े पर्दे पर आ गई है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
The Sabarmati Report box Collection Day 1: 12वीं फेल के आगे फेल हुई द साबरमती रिपोर्ट
नई दिल्ली:

The Sabarmati Report box Collection Day 1: गोधरा कांड की दर्दनाक घटना पर आधारित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट बड़े पर्दे पर आ गई है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. अपने ट्रेलर के बाद द साबरमती रिपोर्ट लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. वहीं 12वीं फेल के बाद विक्रांत मैसी के फैंस पर्दे पर उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब द साबरमती रिपोर्ट के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन सामने आ गया है.

द साबरमती रिपोर्ट ने अपने पहले दिन में काफी धीमी शुरुआत की है. यह फिल्म 12वीं फेल का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. इस फिल्म ने अपने पहले दिन 1.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं अब तक के मिले आंकड़ों के अनुसार द साबरमती रिपोर्ट ने अपने पहले दिन करीब 45 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि यह फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं. कल सुबह तक इन आंकड़ों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

फिल्म की बात करें तो द साबरमती रिपोर्ट 22 साल पहले 22 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में होगी, जो कि 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. द साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना ने एक पत्रकार की भूमिका अदा की है. इन पत्रकारों के जरिए साबरमती एक्सप्रेस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की तस्वीर को दिखाया गया है. द साबरमती रिपोर्ट की कहानी अविनाश और अर्जुन ने मिलकर लिखी है. जबकि बालाजी मोशन पिक्चर्स और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा निर्मित है.

Featured Video Of The Day
सावरकर के सवाल पर क्या उद्धव के रुख से Congress की बढ़ गई मुश्किलें, महाराष्ट्र में टूट सकती है MVA?